UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर विधानसभा सीटों के परिणाम आ रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक निर्वाचन आयोग के अनुसार 284 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. इसके मुताबिक बीजेपी 172,कांग्रेस 4, सपा 81, सुभासपा 1, अपना दल सोनेलाल 9, बसपा 3 और जदयू 1 सीट पर आगे हैं.
वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है. 10.30 बजे तक के रुझानों के अनुसार कुल मत प्रतिशत में से 42.8 फीसदी भाजपा, बसपा 12.8 फीसदी, सपा 31.15 फीसदी, कांग्रेस 2.80 फीसदी, वोट पा चुकी है. ताजा रुझानों के मुताबिक बसपा अभी सपा के आधे तक नहीं पहुंची है.
दूसरी ओर कांग्रेस का हाल और ज्यादा बुरा है. 2017 में कांग्रेस को 6.25% वोट मिले थे लेकिन अभी तक के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस पिछली बार के चुनाव से बहुत पीछे है.
वहीं रुझानों में पीछे रहने के बाद समाजावादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाया है. सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है- "सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्रण जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे."
यह भी पढ़ें: