UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार जीते
UP Election Results 2022 : पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार जीत गए हैं. इसके अलावा सपा के शैलेंद्र सिंह गंगवार 82,638 और बसपा के शाने अली को 10, 773 वोट मिले.
![UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार जीते up election results 2022 bjp leader sanjay gangwar win from pilibhit hss UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार जीते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/cbd0e8c7b3683b43ef147e9f142166f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. राज्य स्थित पीलीभीत (Pilibhit News) का पहला नतीजा घोषित हुआ है. चुनाव आयोग (Election Commisison Of India) ने बताया है कि पीलीभीत से बीजेपी के संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) जीत गए हैं. आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संजय सिंह गंगवार को 90 हजार 950 वोट मिले तो वहीं सपा (Samajwadi Party) के शैलेंद्र सिंह गंगवार 82,638 और बसपा (BSP) के शाने अली को 10 773 वोट मिले.
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी शकील अहमद नूरी को 763 वोट मिले. वहीं सर्व समाज पार्टी के अरविंद यादव 729, बेला मती से 256, मोती राम राजपूत को 468, इकरार हुसैन को 335, मोहम्मद शारिक को 356 वोट मिले हैं. वहीं नोटा के हिस्से में 852 वोट आए.
वहीं ताजा रुझानों की बात करें तो समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 276, सपा 120, बसपा 4, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट पर आगे थे. वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है. रुझानों के अनुसार कुल मत प्रतिशत में से 42.4 फीसदी भाजपा, बसपा 12.7 फीसदी, सपा 31.6 फीसदी, कांग्रेस 2.40 फीसदी, वोट पा चुकी है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)