UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर बुरी तरह असफल हुई है. इतना ही नहीं उसका महिला कार्ड तक नहीं चला. कांग्रेस ने इस चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया था. कांग्रेस का मकसद था कि वह 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के जरिए आधी आबादी को अपनी ओर आकर्षित कर सके लेकिन ऐसा होता दिखा नहीं.
कांग्रेस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा इमरान राणा को उन्नाव की पुरवा सीट से प्रत्याशी बनाया था. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 1 लाख 20 हजार 689 वोटों की गिनती हो चुकी थी. इसमें से उरुसा को 880 वोट मिले वहीं भाजपा के अनिल कुमार सिंह को 64,885 वोट, सपा के उदय राज को 45, 535 और बसपा के विनोद कुमार को 6053 वोट मिले. वहीं अब तक नोटा के हिस्से में 1137 वोट आए थे.
कांग्रेस की इन महिला प्रत्याशियों का क्या है हाल?
कांग्रेस की महिला प्रत्याशियों का यह हाल सिर्फ पुरवा में ही नहीं बल्कि कई ऐसी सीटों पर भी जिनके बारे में खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि वह इन महिलाओं को राजनीति में लाकर उनको परिस्थितियों से लड़ने की ताकत देने की कोशिश कर रही है. हालांकि जमीन पर यह हकीकत होता नहीं दिखा.
राजधानी स्थित लखनऊ सेंट्रल सीट की बात करें तो यहां से कांग्रेस ने सदफ जफर को टिकट दिया था. सदफ का इल्जाम है कि सीएए विरोध के दौरान उनके साथ बहुत ज्यादती हुई. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 89,887 वोट गिने जा चुके थे, जिसमें से सदफ जफर को 1055 वोट मिले थे.
इसके अलावा कानपुर के कल्याणपुर सीट से खुशी दूबे की बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया था. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 71 हजार 88 वोटों की गिनती हो चुकी थी और उसमें से नेहा तिवारी को 748 वोट मिले थे.