UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रुझान स्पष्ट बहुमत का संकेत दे रहे हैं. इस बीत राष्ट्रीय जनता दल की यूपी इकाई ने बड़ा दावा किया है. राजद की यूपी इकाई ने ट्वीट कर दावा किया कि बीजेपी का ग्राफ नीचे जा रहा है.राजद ने ट्वीट किया- "लगातार भाजपा का ग्रॉफ नीचे जाता हुआ, बीजेपी की बढ़त वाली सीटों में सपा ने मारी सेंध."
इससे पहले राजद ने एक ट्वीट में कहा था कि 100 से अधिक सीटों पर महज़ 100-200 वोट के अंतर से..रुझान में भाजपा को आगे दिखाया जा रहा है. निवेदन है अंतिम समय तक मतगणना स्थल पर ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ता रहे.
वहीं रुझानों में पिछड़ने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सतर्कता बनाए रखें. सपा ने ट्वीट कर कहा- "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें."
इसके अलावा सपा ने कहा था- "सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे."
समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 273, सपा 123, बसपा को 4, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट पर आगे है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है. रुझानों के अनुसार कुल मत प्रतिशत में से 42.4 फीसदी भाजपा, बसपा 12.7 फीसदी, सपा 31.6 फीसदी, कांग्रेस 2.40 फीसदी, वोट पा चुकी है.
यह भी पढ़ें: