UP Election 2022: स्वार सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान पीछे, जानें क्या कह रहे हैं आंकड़े
UP Election Results 2022: यूपी चुनाव में रामपुर में स्वार सीट से सपा के प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान पीछे चल रहे हैं.
UP Election 2022: यूपी चुनाव में समाजावादी पार्टी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 250 सीटों पर आगे है वहीं समाजवादी पार्टी 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि रामपुर में स्वार सीट से सपा के प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान पीछे चल रहे हैं.
इसके अलावा योगी सरकार से इस्तीफ़ा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तीनों नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी लगातार पीछे चल रहे हैं.
वहीं रुझानों में पीछे रहने के बाद समाजावादी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाया है. सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है- "सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्रण जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे."
इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि "इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!"
दूसरी ओर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है. 10.30 बजे तक के रुझानों के अनुसार कुल मत प्रतिशत में से 42.8 फीसदी भाजपा, बसपा 12.8 फीसदी, सपा 31.15 फीसदी, कांग्रेस 2.80 फीसदी, वोट पा चुकी है.
यह भी पढ़ें: