UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर जीत का परचम लहराती दिख रही है. समाचार लिखे जाने तक आए रुझानों में बीजेपी 276, सपा (Samajwadi Party) 120, बसपा (BSP) 4, कांग्रेस (Congress) 2 और अन्य 1 सीट पर आगे थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने यूपी में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया था. हालांकि कांग्रेस का महिला कार्ड चलता नजर नहीं आया.


बात उन्नाव की करें तो यहां कांग्रेस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया था. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 89 हजार 692 वोट की गिनती हो चुकी थी जिसमें से वोट आशा सिंह को 488 वोट ही मिले थे. वहीं बीजेपी के पंकज गुप्ता को 46,596, सपा को अभिनव कुमार को 33, 441 वोट मिले हैं. इस सीट पर 574 वोट नोटा के हिस्से में आई है.


इसके अलावा कानपुर के कल्याणपुर सीट से खुशी दूबे की बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया था. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 71 हजार 88 वोटों की गिनती हो चुकी थी और उसमें से नेहा तिवारी को 748 वोट मिले थे. वहीं बसपा के अरुण मिश्रा को 3027, बीजेपी की नीलीमा कटियार को 34,092,सपा के सतीश कुमार निगम को 32,318 वोट मिले. वहीं इस सीट पर नोटा के हिस्से में 303 वोट आया है.


सदफ जफर, पूनम और पत्रकार निदा अहमद का क्या रहा हाल?
इसके साथ ही राजधानी स्थित लखनऊ सेंट्रल सीट की बात करें तो यहां से कांग्रेस ने सदफ जफर को टिकट दिया था. सदफ का इल्जाम है कि सीएए विरोध के दौरान उनके साथ बहुत ज्यादती हुई.  समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 89,887 वोट गिने जा चुके थे, जिसमें से सदफ जफर को 1055 वोट मिले थे. वहीं बसपा के अशीष चंद्रा को 2556, रजनीश कुमार गुप्ता को 32,610, सपा के रविदास मेहरोत्रा को 52, 315 वोट मिले थे. इस सीट पर अब तक 317 वोट नोटा के हिस्से थे.


वहीं शाहजहांपुर सीट से कांग्रेस ने पूनम को प्रत्याशी घोषित किया था. पूनम, आशा कार्यकर्ता थीं और उनका दावा था कि पुलिस ने उनके साथ मार पीट की थी.  समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 62,889 वोट की गिनती हो चुकी थी जिसमें से पूनम को 436 वोट मिले थे. वहीं सपा के तनवीर खान 25,384, बसपा के सर्वेश चंद्र को 4163, बीजेपी के सुरेश कुमार खन्ना को 31,441 वोट मिले. इस सीट पर अब तक नोटा के हिस्से में 337 वोट आ चुके थे.


कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी की संभल सीट से पत्रकार निदा अहमद को प्रत्याशी बनाया था हालांकि समाचार लिखे जाने तक उन्हें  615 वोट मिले थे. इस सीट पर 2.30 बजे तक 84 हजार 848 वोट गिने जा चुके थे जिसमें से सपा के इकबाल अहमद को 35, 268, बीदेपी के राजेश सिंघल को 27,549 और बसपा के शकील अहमद को 16,772 वोट मिले थे. वहीं इस सीट पर अब तक 507 वोट नोटा में थे.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार


UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय गंगवार जीते