UP Election: अखिलेश यादव आजमगढ़ में जमकर बरसे, बोले- सातवें चरण में सात समंदर पार जाएगी बीजेपी
यूपी विधानसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. अखिलेश यादव ने आखिरी चरण के प्रचार में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सपा की जीत का दावा किया.
![UP Election: अखिलेश यादव आजमगढ़ में जमकर बरसे, बोले- सातवें चरण में सात समंदर पार जाएगी बीजेपी UP Election SP Chief Akhilesh Yadav addressed Rally in Azamgarh said people will send BJP Saat Samundar Paar in Seventh phase of voting UP Election: अखिलेश यादव आजमगढ़ में जमकर बरसे, बोले- सातवें चरण में सात समंदर पार जाएगी बीजेपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/0c9466c6f7a783a69e4b6a9a983cbb0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण के मतदान में लोग बीजेपी को सात समंदर पार भेज देंगे. अखिलेश ने प्रदेश में सपा की जीत होने का दावा किया और आखिरी चरण के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी. यूपी में सातवें चरण का प्रचार थम चुका है और 7 मार्च को वोटिंग होनी है. इसके तीन दिन बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
अखिलेश यादव ने रोजगार को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा, "प्रदेश में रोज़गार नही हैं. पिछले तीन साल से सेना के लिए भी भर्ती नहीं निकली है. जब समाजवादी पार्टी आएगी तो ना केवल पुलिस भर्ती निकालने का काम किया जाएगा, बल्कि फौज में भर्ती निकलवाने के लिए भी प्रयास करेंगे." सपा के मुखिया पहले भी रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमलावर रहे हैं और इस चुनाव में उन्होंने रोजगार को बड़ा मुद्दा बनाया.
इससे पहले अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गाजीपुर में रैली के दौरान नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के जवानों से बड़ा वादा किया. उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को नौकरी में प्राथमिकता देने का वादा किया है. गाजीपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग NCC का 'ए' सर्टिफिकेट 'बी' सर्टिफिकेट और 'सी' सर्टिफिकेट पाए हैं उन्हें अगर हमें नौकरियों में प्राथमिकता देनी होगी तो देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमानत जब्त होने जा रही है. ये सरकार बनाने का चुनाव है. 10 तारीख को परिणाम और उसके बाद सरकार, उसके बाद हमें और आपको होली का पर्व भी मनाना है.
यह भी पढ़ेंः
रूस की प्रमुख विमानन कंपनी का बड़ा फैसला, 8 मार्च से रोकेगी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)