UP Assembly Elections: पश्चिमी यूपी में प्रचार का शोर चरम पर है. रोजाना गर्मी बढ़ती जा रही है और गर्मी का जवाब चर्बी से मिल रहा है. चुनावी मौसम में नेता एक दूसरे पर जुबानी तीर चलाने से बाज नहीं आ रहे. मर्यादा ताक पर रखकर कोई किसी की गर्मी उतारने को तैयार है तो कोई चर्बी पिघलाने को अपनी शान समझ रहा है.


जयंत का चर्बी वाला बयान


चुनावी मौसम में वोटरों को लुभाने के लिए नेता किसी भी तरह की बयान देने से बाज नहीं आ रहे. मथुरा की एक जनसभा में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा, ''ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि बीजेपी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप.''


योगी का गर्मी वाला बयान


चर्बी उतारने का जयंत चौधरी का ये बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने के बयान के जवाब में आया था. सीएम योगी ने सपा उम्मीदवार नाहिद हसन के कुछ समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं. ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी, क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी. ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं.''


जुबानी जंग में ओवैसी भी कूदे


इसी जुबानी जंग में यूपी में अपनी जमीन तलाशते AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े. असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से पूछा कि कृषि कानून वापस लेते समय ये गर्मी कहां चली गई थी. असदुद्दीन ओवैसी इतने पर नहीं रूके और पलटवार करते हुए कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी पर ताना मार दिया. ओवैसी ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी की विशेषता यह है कि वह जिन्ना पर बात करते हैं और मई-जून में गर्मी पैदा करते हैं. अगर बाबा मई और जून में गर्मी पैदा कर रहे थे तो 2021 जून-जुलाई में ऑक्सीजन क्यों नहीं दे पाए? गंगा मे लाशें बह रही थी. लोगों को दवाएं नहीं मिली.’’


चुनाव के दौरान बदजुबानी का सिलसिला लगातार जारी है. सवाल उठता है की सत्ता का सुख भोगने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर कीचड़ उछालना जरूरी है? क्या चुनाव प्रचार के बीच में जुबानी जंग मर्यादा के अंदर रहकर नहीं की जा सकती?


यह भी पढ़ें-


UP Election: बीजेपी के खिलाफ आज से ‘मिशन उत्तर प्रदेश’ शुरू करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, दिल्ली में होगी प्रेस कांफ्रेंस


UP Election: पश्चिम यूपी में आज भी दिग्गजों का धुआंधार प्रचार, गाजियाबाद में चुनावी सभा करेंगे मायावती और अमित शाह