इस तारीख को उत्तर प्रदेश के नए सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 57 मंत्री
सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है. यूपी में हुई बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है.
![इस तारीख को उत्तर प्रदेश के नए सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 57 मंत्री UP Election Yogi Adityanath meets PM Modi 57 minister could take oath in new cabinet ann इस तारीख को उत्तर प्रदेश के नए सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 57 मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/3542330ed4a46d39a90a02c76dbe7ffb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के बाद दिल्ली दौरे पर मौजूद योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक 20-21 मार्च को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अगले सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं. योगी के नए मंत्रिमंडल में करीब 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसमें 22-24 कैबिनेट मंत्री होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं 7-9 मंत्री स्वतंत्र प्रभार हो सकते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है. यूपी में हुई बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात है. करीब पौने दो घंटे तक पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच मीटिंग चली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई हो.
मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई. उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'मुझसे गवाह नहीं, गुनहगार के जैसे पूछे गए सवाल', ट्रांसफर पोस्टिंग केस में 2 घंटे की पूछताछ पर बोले फडणवीस
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: यूक्रेन संकट को लेकर भारत की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा, PM Modi ने की उच्च स्तरीय बैठक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)