UP Election: CM Yogi ने कहा- यूपी को कश्मीर, केरल या बंगाल न बनने दें, जयंत चौधरी ने किया पलटवार
UP Assembly Election 2022: सीएम योगी ने राज्य के वोटरों से अपील करते हुए कहा है कि वह ऐसी कोई गलती न करें कि राज्य कश्मीर, केरल या बंगाल बन जाए. योगी के इस बयान पर जयंत चौधरी ने पलटवार किया है.
UP Assembly Election 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक वीडियो संदेश के जरिए बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने राज्य के वोटरों से अपील करते हुए कहा है कि वह ऐसी कोई गलती न करें कि राज्य कश्मीर, केरल या बंगाल बन जाए. सीएम योगी के इस बयान पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के चीफ जयंत चौधरी ने पलटवार किया है.
सीएम योगी ने क्या कहा?
करीब 6 मिनट के अपने वीडियो में सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा संतोष इस बात का है कि आज हमरा यूपी गुंडो, बदमाशों, दंगाईओं, अपराधियों और माफियाओं के आतंक से मुक्त है. पलायन कर गए हिंदू अपने घरों को लौट चुके हैं. उनकों धमकाने और प्रताड़ित करने वाले या तो जेलों में बंद हैं या फिर छुप गए हैं. पुलिस आज बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करती है और कानून व्यवस्था में हमारी बहन बेटियों का भरोसा लौटा है.''
यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी- योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ''सावधान रहिए, आप चूके तो पांच सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी. आपका वोट मेरी पांच साल की तपस्या का आशीर्वाद है. आपका वोट आने वाले समय में भयमुक्त जीवन की गारंटी बनेगा.''
उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों... pic.twitter.com/voB37uA3uV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
जयंत चौधरी ने किया पलटवार
सीएम योगी के इस बयान पर जयंत चौधरी ने ट्वीट करके कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू-कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है. बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है.''