UP Elections: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं और राज्य में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच करारी टक्कर दिख रही है. आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात का वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वो यश भारती सम्मान फिर से शुरू कर देंगे साथ ही पुरानी पेंशन दोबारा बहाल कर देंगे. 


बीजेपी पर अखिलेश ने कसा तंज


अखिलेश यादव ने जोर देते हुए कहा कि यश भारती की तर्ज पर नगर स्तर पर नगर भारती सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये सम्मान समाज में केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया जाएगा. अखिलेश यादव ने इसके अलावा कहा कि तीसरी और चौथी श्रेणी कर्मचारियों को उनके घर के पास तैनाती दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है.


बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है- अखिलेश


अखिलेश यादव ने आखिर में कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए योजनाएं लेकर आएंगे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो आरक्षण को खत्म करना चाहती इसलिए आउटसोर्सिंग को बढ़ा रही है. 


यह भी पढ़ें.


 Punjab Election: भगवंत मान को CM चेहरा बनाने पर BJP ने AAP पर किया हमला, कहा- पार्टी ने अपनी शराब नीति भी घोषित कर दी


 Punjab Election 2022: गले लगाकर केजरीवाल ने किया CM कैंडिडेट का ऐलान तो भावुक हो गए भगवंत मान, जानिए फिर क्या बोले