UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से ठीक पहले बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है. अबतक बीजेपी (BJP) के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. बागी विधायकों का कहना है कि ये सिलसिला अभी कुछ और दिन जारी रहेगा. इस्तीफा देने वाले विधायकों में से चार विधायक पहले ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाईन कर चुके हैं. जबकि तीन मंत्री और छह विधायक आज लखनऊ में सपा में शामिल होंगे. जानिए अबतक किन किन मंत्रियों और विधायकों ने बीजेपी छोड़ी है.


तीन मंत्री कौन-कौन हैं?



  1. स्वामी प्रसाद मौर्या

  2. दारा सिंह चौहान

  3. धर्म सिंह सैनी


11 विधायक कौन-कौन हैं?



  1. राधा कृष्ण शर्मा

  2. राकेश राठौड़

  3. माधुरी वर्मा

  4. जय चौबे

  5. भगवती सागर

  6. बृजेश प्रजापति

  7. रौशन लाल वर्मा

  8. अवतार सिंह भड़ाना

  9. मुकेश वर्मा

  10. विनय शाक्य

  11. बाला प्रसाद अवस्थी


सहयोगी दल के विधायक भी छोड़ रहे पार्टी


बीजेपी के सहयोगी 'अपना दल- सोनेलाल' के भी एक विधायक ने पार्टी छोड़ दी है. सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल-सोनेलाल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया. सिंह के शोहरतगढ़ सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. अपना दल-सोनेलाल ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन कर लड़ा था. उसने 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से नौ पर उसे जीत हासिल हुई थी.


10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे


बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.


यह भी पढ़ें-


UP Elections: BJP में बड़ी बगावत, आज सपा में शामिल होंगे योगी सरकार छोड़ने वाले 3 मंत्री और 6 विधायक


UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन का सिलसिला, इन सीटों पर रहेगी खास नजर