CM योगी ने आजमगढ़ को बताया अपराधियों का घर, समझिए- यहां अखिलेश यादव के लिए क्या है असल चुनौती
यूपी के आजमगढ़ जिले में सातवें और आखिरी चरण में सात मार्च को वोटिंग होनी है. समाजवाद के मजबूत गढ़ आजमगढ़ में इस बार अखिलेश यादव की अग्नि परीक्षा होगी.
यूपी का आजमगढ़ जिला आतंकी कनेक्शन को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आजमगढ़ जिला सपा सरकार में ’आतंक और अपराधियों’ का घर बन गया था, जिससे जिले के युवाओं के लिए 'पहचान का संकट' पैदा हो गया था. दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं, हालांकि वह विधानसभा का चुनाव करहल सीट से लड़ रहे हैं.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के लिए क्या है असल चुनौती
पूर्वांचल की राजनीति में आजमगढ़ काफी अहमियत रखता है. आजमगढ़ को सपा का सबसे सुरक्षित और मजबूत गढ़ माना जाता है. 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ ने मुलायम सिंह यादव को सांसद बनाया था. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में सपा ने दस में से पांच सीटें जीती थीं. 2019 लोकसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद चुने गए थे. लेकिन इस बार सपा के लिए पिछला प्रदर्शन दोहराना और सीटे बढ़ाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
बीजेपी आजमगढ़ को लगातार आतंकी और अपराधियों से जोड़ते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साध रही है. सीएम योगी और बीजेपी नेताओं ने अपनी रैलियों में कई बार आजमगढ़ का जिक्र किया. बीजेपी की ओर से अखिलेश यादव पर आतंकियों से जुड़े होने और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लग रहा है. इसकी वजह से है कि 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में आजमगढ़ के 5 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है.
दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं. लेकिन विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने करहल सीट चुनी. क्योंकि अखिलेश को हार का डर है. इसी वजह से उन्होंने आजमगढ़ छोड़ा.
आजमगढ़ का जातीय फैक्टर
आजमगढ़ जिले में 10 विधानसभा सीट हैं. यहां मुस्लिम और यादव वोटरों की संख्या 50 फीसदी है. कहा जाता है कि यहां 24 फीसदी मुस्लिम मतदाता, 26 फीसदी यादव और 20 फीसदी दलित मतदाता हैं. ये समुदाय आजमगढ़ जिले में किसी भी पार्टी के लिए चुनाव नतीजे बदल सकता है. खास बात ये है कि इस बार आजमगढ़ में ओवैसी फैक्टर भी नजर आ रहा है. ओवैसी की पार्टी मुस्लिम और दलित समुदाय के लोगों को साधने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर वीके सिंह ने भारतीयों को बांटा खाना, बोले- जल्द लेकर आएंगे भारत