UP Elections 2022: Samajwadi Party से मिला Shivpal Yadav को टिकट, इस सीट से चुनावी रण में उतरेंगे Akhilesh Yadav के चाचा
UP Elections 2022: शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से 5 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं.
Shivpal Yadav Jaswantnagar Seat: शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से 5 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. जबकि मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से 7 बार जीत हासिल की है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि समाजवादी पार्टी शिवपाल यादव की पार्टी के कितने सदस्यों को टिकट देगी.
शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद मतभेद पैदा हो गए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि 2017 का विधानसभा चुनाव शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से ही सपा के टिकट पर जीते थे. बाद में उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी. पिछले साल शिवपाल यादव ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों का दौरा किया. लेकिन बाद में वो समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी समझौते की बात करने लगे.
UP Election: कैराना में अमित शाह का डोर टू डोर कैम्पेन, कहा- पलायन कराने वाले अब पलायन कर गए
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव का टिकट शुकवार को तय किया. शिवपाल यादव मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे. वो करीब 5 साल बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
अखिलेश से मिलने के बाद शिवपाल ने कहा था कि समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा था कि टिकटों का फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर ही अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को नया चिन्ह मिला तो है, लेकिन लोगों को उसके बारे में बताने के लिए पर्याप्त समय नहीं है.