यूपी चुनाव: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बयान- केंद्र सरकार राजनीतिक साजिश रच रही
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, उनके सारे वादे और सपने एक जुमला बनकर रह गए हैं.
![यूपी चुनाव: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बयान- केंद्र सरकार राजनीतिक साजिश रच रही UP elections Aaditya Thackerays statement on the arrest of Nawab Malik Central government is making a political conspiracy यूपी चुनाव: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आदित्य ठाकरे का बयान- केंद्र सरकार राजनीतिक साजिश रच रही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/848235a95cc7fc48a17db7a51f1c45ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे गुरुवार को सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी के सारे वादे और सारे सपने एक जुमला बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी केवल लोगों को डराती है. वो कहते हैं कि, 'ये खतरे में है, वो खतरों में है' लेकिन कोई भी खतरे में नहीं हो सकता, यह भगवान राम की भूमि है.
ठाकरे ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी और यूपी चुनावों पर बात करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, केंद्र सरकार चुनावों के दौरान राजनीतिक साजिश रच रही है. एमवीए की सभी पार्टियां एक साथ हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.बता दें, ईडी ने बुधवार को करीब पांच घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने उनका इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया था. लेकिन नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर एमवीए सरकार फिलहाल कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है.
All promises&dreams remained just dreams. They became 'jumla'. BJP only scared people. They say 'ye khtare mein hai, wo khatre mein hai'. But nobody can be in danger,it's Lord Ram's land: Shiv Sena leader & Maharashtra min Aaditya Thackeray in Domariyaganj#UttarPradeshElections pic.twitter.com/F1yJXMpb2N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 24, 2022
इसे लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''महाविकास सामने से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए अफजल खां की लड़ाई पीछे से चल रही है, जाने दो. अगर कोई मंत्री अंदर से धोखा खाकर खुश हो रहा है तो होने दो. नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. लड़ते रहो और जीतते रहो. कंस और रावण भी मारे गए. वही हिंदुत्व है. युद्ध अभी शुरू हुआ है. जय महाराष्ट्र.''
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)