शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे गुरुवार को सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, बीजेपी के सारे वादे और सारे सपने एक जुमला बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि, बीजेपी केवल लोगों को डराती है. वो कहते हैं कि, 'ये खतरे में है, वो खतरों में है' लेकिन कोई भी खतरे में नहीं हो सकता, यह भगवान राम की भूमि है.
ठाकरे ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी और यूपी चुनावों पर बात करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, केंद्र सरकार चुनावों के दौरान राजनीतिक साजिश रच रही है. एमवीए की सभी पार्टियां एक साथ हैं और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.बता दें, ईडी ने बुधवार को करीब पांच घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने उनका इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया था. लेकिन नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर एमवीए सरकार फिलहाल कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है.
इसे लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''महाविकास सामने से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए अफजल खां की लड़ाई पीछे से चल रही है, जाने दो. अगर कोई मंत्री अंदर से धोखा खाकर खुश हो रहा है तो होने दो. नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. लड़ते रहो और जीतते रहो. कंस और रावण भी मारे गए. वही हिंदुत्व है. युद्ध अभी शुरू हुआ है. जय महाराष्ट्र.''
यह भी पढ़ें.