Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा सीट (Kalyanpur Seat) पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले कांग्रेस ने बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे (Khushi dubey) की मां गायत्री तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इसपर विरोध के बाद अब खुशी दुबे की मां नहीं, बल्कि उनकी बहन नेहा तिवारी (Neha Tiwari) कांग्रेस की कल्याणपुर सीट पर उम्मीदवार होंगी. 


बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामा था. गायत्री तिवारी ने हाल में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया था ताकिखुशी दुबे को इंसाफ मिल सके. तब बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों ने कहा था कि ये शहीदों का अपमान है. आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल अमर दुबे की सास को टिकट देना शर्मनाक बात है. 


क्या है मामला


2 जुलाई 2020 को चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे ने साथियों संग पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जिसमें सीओ बिल्हौर सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे और उसके पांच गुर्गों को ढेर किया गया था. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के शूटर की अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था


कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बिकरू कांड से दो दिन पहले ही खुशी दुबे शादी करके ससुराल आई थी, लेकिन उसे भी जेल में डाल दिया गया. अगर घटना के दो दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी तो फिर वह पति द्वारा किए गए अपराध में कैसे शामिल हो सकती है? कांग्रेस ने कहा, खुशी दुबे के साथ इंसाफ होना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


मध्यम वर्ग को नहीं मिली राहत, कॉरपोरेट जगत को छूट, डिजिटल करेंसी से पोस्ट ऑफिस में ATM तक, जानें वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें


Budget 2022: बजट पर Rahul Gandhi की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?