UP Elections: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नामांकन से पहले मंदिर में किए दर्शन, कहा- मुझे विश्वास है सिराथू की जनता निराश नहीं करेगी
UP Elections: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नामांकन दाखिल करने से पहले शीतला माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ मां के चरणों में पूजा अर्चना की और आर्शीवाद लिया.
UP Elections: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकल चुके हैं. केशव प्रसाद सबसे पहले शीतला माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे परिवार के साथ मां के चरणों में पूजा अर्चना की और आर्शीवाद लिया.
'विपक्ष यूपी में बन सकता है खतरा'
इस दौरान मौर्य ने कहा, 'समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो या अन्य दल यूपी को सुशासन नहीं दे सकते. खतरा बन सकते हैं. उम्मीद है सिराथू की जनता मुझे और भाजपा पार्टी को निराश नहीं करेगी. किसी के भी उम्मीदवार उतरने से कोई फर्क नहीं होने वाला है. मां के चरणों में दर्शन करके चुनावी यात्रा शुरू हो गई है.'
आज सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन से पूर्व कड़ा धाम स्थित मंदिर में माता शीतला जी के दर्शन कर पूजन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 3, 2022
मां शीतला जी से सिराथू वासियों सहित समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु प्रार्थना की। pic.twitter.com/W8YI9RPu6k
'कमल का फूल चुनाव लड़ रहा है'
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि केशव मौर्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. यहां के लोगों ने कहा है कि आप यहां की चिंता छोड़ कर प्रदेश में प्रचार करें. मुझे विश्वास है हम सिराथू के साथ 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. विपक्ष के पास कुछ नहीं है. विपक्ष यूपी की सुरक्षा के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों का कहना है कि, केशव प्रसाद उम्मीदवार नहीं है, बेटा है. कमल का फूल चुनाव लड़ रहा है.' विपक्ष पर वार करते हुए मौर्य ने कहा कि, चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस कोई बीजेपी को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. विपक्ष जातिवाद करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सिराथू के लोग उनपर विश्वास करेंगे.
यह भी पढ़ें.