उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. राज्य में 9 जिलों में फैले पूर्वाचल के कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. अपने मातधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जितना जोश युवाओं में दिख रहा है उतना ही बड़े और बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है. कुछ तस्वीरें ऐसी देखने को मिली हैं जिसमें बीमार होने के बाद भी बुजुर्ग वोट करने के लिए बूथ पहुंचे हैं.  


आजमगढ़ में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी और एक विकलांग महिला के साथ ठेला खींचकर मतदान केंद्र पहुंचा. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मुझे पीठ की समस्या है और मेरी पत्नी की भी तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए इस गाड़ी का इस्तेमाल कर हम वोट करने के लिए आए हैं. उन्होंने आगे कहा, हमें कोई उम्मीद नहीं है. क्या 500, 1000 रुपये (राज्य द्वारा दिए गए) हमें ठीक कर सकते हैं?


वहीं, एक और तस्वीर देखने को मिली जहां, गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 94 साल की मंगेश्वरी देवी और 91 साल की लल्ली देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि, आजादी के बाद से उन्होंने अब तक हर बार वोट डाला है. दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी तस्वीर खिंचवाई जिसमें व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग ने अपनी उंगली पर वोट का मार्क दिखाया.  




बता दें, अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है.


यह भी पढ़ें.


Exit Poll: यूपी समेत पांच राज्यों की जनता किसे पहनाएगी सरताज, abp न्यूज पर आज देखिए सबसे सटीक एग्जिट पोल


यूपी चुनाव: सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े रहे राजभर बोले- 54 में कम से कम 45-47 सीटें हम जीतेंगे