UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहीं, चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष चुनावों में जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं. एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश की जनता को योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर वोट बैंक बनाने का काम कर रही है. वहीं विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो उछाल रही है.
इनको मेक इन इंडिया से दिक्कत है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बीते दिनों हुई जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों का जिक्र कर वोट बैंक बनाने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें राम मंदिर से दिक्कत है, जिन्हें गंगा की सफाई से दिक्कत है, जिन्हें देश की विरासत से लेकर देश के विकास से दिक्कत है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि इन लोगों को मेक इन इंडिया से दिक्कत है.
प्रधानमंत्री ने बिजली मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में पांच साल पहले कुछ इलाकों को छोड़ दें तो शहरों से लेकर गांव-देहात तक बिजली का हाल बहुत बुरा रहा. हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए. वहीं योगी सराकर से पहले राज्य की कानून व्यवस्था के बारे में बोलते उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता शाम के होते ही खौफ में आ जाती थी. शाम होते ही जिलों में कट्टा लहराने वाले लोग सड़कों पर निकल गुंडागर्दी करते थे. वहीं आज माहौल पूरी तरह अलग है. प्रदेश में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.
पार्टी 325 का लक्ष्य प्राप्त करेगी- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश भर में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. सीएम योगी ने जन विश्वास यात्रा के दौरान अखिलेश सरकार पर जिन्ना बयान को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा अखिलेश, सरदार वल्लभ भाई पटेल को देशद्रोही जिन्ना से तुलना करते हैं जिसे जनता बर्दाशत नहीं करेगी. ये भारत का अपमान है. बता दें, अखिलेश यादव ने जिन्ना प्रेम जाहिर करते हुए कहा था कि, गांधी, पटेल, नेहरू और जिन्ना ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी. इस बयान पर अखिलेश को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. वहीं बीजेपी ने इसे अखिलेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया.
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार को गरीबों का पैसा मारने वाला बताया. उन्होंने कहा, गरीबों के लिए दिया गया पैसा अखिलेश सरकार ने कब्रिस्तान जैसे विषयों पर पूरी तरह बर्बाद कर दिया. तंज कसते हुए योगी ने आगे कहा कि प्रदेश का पैसा उनके करीबियों के घरों के अंदर से मिल रहा है. बता दें, यहा उनका इशारा कानपुर में पीयूष जैन के घर पड़े छापे के दौरान 150 करोड़ रुपये पर है. खबरों के मुताबिक, पीयूष जैन समाजवादी पार्टी के करीबी बताये जा रहे हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यलाय के दौरान गरीबों के लिए काम किया है. राज्य के विकास के लिए काम किया. हमने जो वादे जनता से किए उसे कर के दिखाया है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की डबल इंजन का लाभ प्रदेश की जनता को मिला है. योगी आदित्यनात ने चुनावों को लेकर 100 प्रतिशत कॉन्फीडेंट होने की बात की है. सीएम योगी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी 325 का लक्ष्य प्राप्त करेगी.
गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के हक में काम करेगी सरकार- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिपवाल यादव के साथ हाथ मिला लिया है. समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल जनता को लुभाने का काम कर रही है. विजय रथ यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने जनता को केवल तीन चीज़ें दी हैं दिक्कत, जिल्लत और किल्लत. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है. जब किसान परेशान थे योगी कहा थे? उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि, जब लोगों को दवाई की जरूरत थी, ऑक्सीजन की जरूरत थी, बिस्तरों की जरूरत थी तब योगी सरकार कहा थी? लोगों को इस दौरान इलाज नहीं मिला. लोग सड़कों पर इलाज और ऑक्सीजन के लिए भटक रहे थे. सरकार लोगों को चिता जलाने के लिए लकड़ी तक नहीं दे पायी.
महंगाई और बेरोजगारी पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, सरकार झूठों की सरकार है. विकास के झूठे विज्ञापन से लेकर उनका हर वादा एक जुमला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज बीएड, बीटीसी, टीईडी वाले लोग सब अपने घरों पर बेरोजगार बैठे हैं. अखिलेश यादव ने जनता को वचन देते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली दी जाएगी. पार्टी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के हक में कार्य करेगी. साथ ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार देगी. उन्होंने कहा कि अभी हम किसी भी योजना का जिक्र नहीं करेंगे क्योंकि बीजेपी इसकी नकल कर लेती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश की माताओं और बहनों को अभी पांच सौ रुपये मिलते हैं जो इस महंगाई में बहुत कम हैं. सरकार बनी तो इसे तीन गुना कर दिया जाएगा.
50 प्रतिशत महिलाओं को देंगे नौकरी- प्रियंका गांधी
इसी कड़ी में कांग्रेस ने जनता और खासतौर पर प्रदेश की महिलाओं के वोट बटोर ने के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को लेकर कई बड़े वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस फ्री स्कूटर से लेकर स्मार्टफोन और 50 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी देगी. कांग्रेस ने बीमार महिलाओं को 10 लाख रुपये का मेडिकल बीमा देने का भी वादा किया है.
बता दें, बीते दिनों प्रियंका गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, आटा, मोबाइल का डाटा, जीवन बीमा, सरसों का तेल, पेट्रोल-डीजल हद से ज्यादा महंगा हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्मार्ट सीटी के नाम पर स्मार्ट मीटर और स्मार्ट लूट बनाया है. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वो आठ हजार के विमान पर बैठ घूमते हैं लेकिन चार करोड़ किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि, नोटबंदी और जीएसटी से देश को बर्बाद कर दिया है. महंगाई से घर का बजट तो हिल ही गया है साथ ही खेती किसानी भी चौपट हो गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जाति और संप्रदाय पर आधारित राजनीति हो रही है.
हिंदू-मुस्लिम का रंग देने का प्रयास कर रही सरकारें- मायावती
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी तैयारियों का जिक्र करते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी समेत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये सभी पार्टियां अपनी कमियों पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं. चुनावों में हिंदू-मुस्लिम का रंग देने का प्रयास कर रही हैं. हम इस बार क्षेत्रों में जाकर लोगों को सचेत करेंगे. बीएसपी सरकार की जनहित नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा ताकि साल 2007 की तरह सरकार बन सके.
वहीं, अयोध्या जमीन खरीद विवाद पर मायावती ने कहा कि, मामला बेहद गंभीर है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. मैं और मेरी पार्टी चाहेगी कि सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल दे. इसी के साथ उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार को लेकर मैदान पर उतरे हुए हैं. वहीं सही वक्त आने पर खुद भी मैदान में उतरेंगी और जनता को पार्टी नीतियों से अवगत कराएंगी.