यूपी चुनाव: बीएसपी को बीजेपी की 'बी-टीम' बताये जाने पर भड़कीं मायावती, कहा- अगर ऐसा होता तो...
यूपी चुनाव: बहुजन समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी-टीम बताने पर मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीएसपी बीजेपी की बी-टीम होती तो पहले एसपी और कांग्रेस के साथ मिलकर क्यों चुनाव लड़ा?
![यूपी चुनाव: बीएसपी को बीजेपी की 'बी-टीम' बताये जाने पर भड़कीं मायावती, कहा- अगर ऐसा होता तो... UP Elections Mayawati anger over BSP being described as BJPs B team said if this was the case यूपी चुनाव: बीएसपी को बीजेपी की 'बी-टीम' बताये जाने पर भड़कीं मायावती, कहा- अगर ऐसा होता तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/0811179d0ad9874c2c4e34360651bae0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Elections: उत्तर प्रदेश में यूपी चुनाव पांचवें चरण पर जा पहुंचा है जिसके लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी लगाए हुए हैं. वहीं, बीते दिनों कई दल मायावती की पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी-टीम बता रहे थे जिसपर उन्होंने पलटवार किया है. मायावती ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अगर बीएसपी बीजेपी की बी-टीम है तो पहले एसपी और कांग्रेस के साथ मिलकर क्यों चुनाव लड़ा?
दरअसल, गुरुवार को मायावती ने बस्ती जनपद में पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त से पश्चिमी यूपी के बारे में बीएसपी के दलितों और मुस्लमानों की स्थिति को लेकर गृह मंत्री ने बयान दिया उसके बाद से विरोधी पार्टियां बसपा को बीजेपी की बी-टीम बता रही हैं. उन्होंने कहा कि, इस बात में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है. अगर ऐसा होता तो बसपा ने पिछले चुनावों में एसपी और कांग्रेस के साथ मिलकर क्यों चुनाव लड़ा?
दलित और अकलियत के लोग सुरक्षित नहीं हैं- मायावती
मायावती ने कहा कि हम अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के लिए लड़ रहे हैं. सर्व समाज के लोगों को हमारी पार्टी ने टिकट दिया है. आज़ादी के बाद केंद्र और राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही. इन पार्टी की सरकार ने बाबा राम भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी और आरएसएस के एजेंडे को लागू करने में लगी है. प्रदेश में अपराध बढ़े हैं, दलित और अकलियत के लोग सुरक्षित नहीं हैं. दलितों और पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा. सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया जा रहा है. मुस्लिम समाज इस सरकार में अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महहसूस कर रहा है.
सत्ता में आने के बाद हम... - मायावती
मायावती ने आगे कहा कि अगर बसपी सत्ता में आती है तो लोगों को नौकरियां दी जाएंगी. पूर्व की तरह इस बार भी गरीबों को दो कमरे का मकान दिया जाएगा. किसानों को किसी मामले में निराश नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)