मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और उनकी तुलना औरंगजेब से कर दी. इस वक्त बीजेपी और सपा नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. राज्य में अब तक 3 चरणों का मतदान हो चुका है और अगले चरण के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी के कई दिग्गज इस वक्त रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.


जानें क्या बोले शिवराज 


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अखिलेश यादव आज के औरंगज़ेब हैं. जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आप का क्या होगा. यह मैं नहीं कह रहा हूं, यह मुलायम सिंह यादव ने कहा था. औरंगज़ेब ने भी यही किया था. अपने बाप को जेल में बंद कर दिया, भाईयों का कत्ल कर दिया. मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया उतना दुनिया में किसी ने नहीं किया."






यूपी में तीखी बयानबाजी का दौर जारी


उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए अब प्रचार किया जा रहा है. सपा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी सपा की पिछली नाकामियां गिना रही है, तो वहीं अखिलेश योगी सरकार की नीतियों पर जमकर सवाल उठा रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया. सपा और रालोद गठबंधन का दावा है कि अब तक के मतदान में गठबंधन को सर्वाधिक सीटें मिली हैं, तो बीजेपी अपनी बढ़त का दावा कर रही है.


यह भी पढ़ेंः


करहल में बीजेपी की जीत तय, चुनाव 80 बनाम 20 हो गया हैः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


'तुमको हिजाब पसंद नहीं, मेरी बेटी पहनेगी हिजाब', BJP पर जमकर बरसे ओवैसी, बोले- मैं तुम्हारा गुलाम नहीं