प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए उन्नाव में हेलीपैड के आसपास छतों पर दिखा हुजूम, देखें वीडियो
यूपी में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. अब तक तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पीएम मोदी भी इस वक्त जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके अलावा भी कई दिग्गज रैलियां कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस वक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. रविवार को पीएम मोदी ने उन्नाव में रैली की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ की. हालांकि इससे पहले जब पीएम मोदी उन्नाव पहुंचे तो एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला. इसे देखकर प्रधानमंत्री भी गदगद हो गए. चलिए जान लेते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ.
मोदी को दिखा ऐसा नजारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रचार करने के लिए जब हेलीकॉप्टर से उन्नाव पहुंचे, तो हेलीपैड के आसपास रहने वाले लोग बड़ी संख्या में छतों पर खड़े नजर आए. इसके अलावा भी हेलीपैड के आसपास भारी संख्या में लोग मोदी को देखने के लिए पहुंचे. यह देखकर नरेंद्र मोदी भी अपने हेलीकॉप्टर से उतरे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा.
देखें वीडियो
#WATCH | People throng terraces and buildings near the helipad to welcome PM Narendra Modi in Unnao #UPElection2022 pic.twitter.com/OxuokLhxaO
— ANI (@ANI) February 20, 2022
राज्य में तीन चरणों की वोटिंग पूरी
उत्तर प्रदेश में रविवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ. प्रदेश में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होनी है और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस वक्त बीजेपी और सपा के बीच कड़ी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. सभी पार्टियों के बड़े नेता इस वक्त चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साथ रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान संभाल ली है और लगातार विपक्ष पर हमले कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान तो यूपी में तीसरे चरण में इतने फीसदी लोगों ने डाले वोट