यूपी चुनाव: योगी सरकार के कामकाज को लेकर कुंडा के विधायक राजा भैया ने दिया ये बयान
यूपी चुनाव: कुंडा के विधायक राजा भैया ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार ने राज्य में सड़क और बिजली उपलब्ध कराने के मामले में बेहतर काम किया है.
![यूपी चुनाव: योगी सरकार के कामकाज को लेकर कुंडा के विधायक राजा भैया ने दिया ये बयान UP elections Raja Bhaiya, MLA of Kunda gave this statement regarding the functioning of Yogi government यूपी चुनाव: योगी सरकार के कामकाज को लेकर कुंडा के विधायक राजा भैया ने दिया ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/6070eec2e963a06ea5a09bcca2c5a63b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होने वाला है जिसको लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी समेत विपक्ष जोरो पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच अब कुंडा के विधायक रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने योगी सरकार की तारीफ कर दी है. उन्होंने कहा, पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार ने राज्य में सड़क और बिजली उपलब्ध कराने के मामले में बेहतर काम किया है.
राजा भैया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, सड़कों को लेकर काम, बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना साथ ही नहरों में खुदाई के मामले में योगी सरकार ने पिछली सरकारों के मुकाबले बेहतर काम कर के दिखाया है. बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार छह बार से विधायक राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लेकर कहा कि, "हमारी पार्टी का गठन यूपी विधानसभा में 25 साल पूरा करने के बाद जनता के कहने पर किया गया है. हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि हम किसानों और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करेंगे."
Yogi govt fared better than previous regimes in providing roads, power: Kunda MLA Raja Bhaiya
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/px4NYvKB6s#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/k9hidthIIr
राजा भैया कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक हैं और सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है. 1993 से वो लगातार यहां से जीतते आ रहे हैं. 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)