उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. 10 जिलों की 57 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा सिद्धार्थनगर में वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर में 23.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा बलिया में 21.85, बलरामपुर में 18.81, बस्ती में 23.31, देवरिया में 19.64, गोरखपुर में 21.73, कुशीनगर में 23.23, महराजगंज में 21.22, संत कबीर नगर में 20.74 और सिद्धार्थ नगर में 23.48 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है. सुबह नौ बजे तक 8.69 फीसदी मतदान हुआ था.


EVM खराब होने से मतदान बाधित


इसी दौरान महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान बाधित रहा. महराजगंज के सदर विधानसभा में बूथ संख्या 432 पर ईवीएम खराब होने से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होने लगे. यहां पर पोलिंग टीम ने ईवीएम को दुरुस्त किया.


बलिया के सिकंदरपुर के गोसाईपुर में गोसाईपुर प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 121 पर ईवीएम खराब हो गई. कुशीनगर के मिश्रौली में बूथ संख्या 250 में तथा आनंदपुर के बूथ संख्या 36 व 37 की ईवीएम खराब होने से आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा. इसी तरह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित रहा.


सीएम योगी समेत 676 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला


छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 66 महिला प्रत्याशी हैं. 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था. छठे चरण में 13,936 मतदान केन्द्रों के 25,326 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे. आयोग ने 1113 आदर्श मतदान केंद्र बनाए हैं. 76 पिंक पोलिंग बूथ भी बने हैं इनमें सभी कर्मी महिलाएं हैं.


ये भी पढ़ें-


Make in India for World: वेबिनार में बोले पीएम मोदी- आज भारत को विनिर्माण शक्ति के रूप में देख रही दुनिया


क्या साल 1962 की याद दिला रहा है यूक्रेन-रूस संकट? जब क्यूबा को लेकर USSR पर भड़क गया था अमेरिका