ABP Cvoter Exit Poll 2022: पांचवें चरण में बीजेपी को मिल रही हैं बंपर सीटें, जानें- सपा का हाल
UP Exit Poll Result: यूपी में आज सातवें चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. अब 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. इसी बीच एबीपी न्यूज़ की तरफ से ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े सामने आ गए हैं.
UP Election Survey Results: यूपी में आज सातवें चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ की तरफ से ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें बीजेपी को 39-43 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें, बीएसपी को 0-1 सीटें, समाजवादी पार्टी को 14-18 सीटें आ सकती हैं. बात दें कि यूपी में 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.
आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में पहले चरण में बीजेपी को 28-32 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें, बीएसपी को 2-4 सीटें, समाजवादी पार्टी को 23-27 सीटें आ सकती हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हुआ था. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले गए. वहीं, अब वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
दूसरे और तीसरे चरण में क्या है हाल?
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में बीजेपी को 23 से 27 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 26 से 30 सीटें, बीएसपी को एक से तीन सीटें और कांग्रेस व अन्य के खाते में शून्य से एक सीटें आ सकती है.
यूपी में तीसरे चरण में बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटें, समाजवादी पार्टी को 16-20 सीटें आ सकती हैं. बात दें कि यूपी में 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.
कब-कब हुए चुनाव
यूपी में साल 2022 के चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14, तीसरे चरण में 20, चौथे चरण में 23 और पाचवें चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान हुए. वहीं छठें और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 3 और सात मार्च को हुआ.
क्या थी साल 2017 की तस्वीर
साल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने करीब 14 साल बाद प्रचंड बहुमत से साथ सत्ता में आई थी. उस चुनाव में बीजेपी को 317, वहीं सपा को 47, बसपा को 19 और कांग्रेस के हिस्से में सात सीटें ही आईं थीं.