UP Exit Poll: सोमवार शाम देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इसमें देश के लिए सबसे अहम माने जाने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों में एक सर्वे एजेंसी बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें दे रही हैं. वह है इंडिया टूडे का एग्जिट पोल.  


इंडिया टूडे के एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 228-326 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. इसमें औसत की बात करें तो बीजेपी को लगभग 307 सीटें मिल सकती हैं. यानी यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है.  


UP Exit Poll 2022: यूपी में किस चरण में किस पार्टी को कितने वोट? हैरान कर रहे हैं नतीजे


वहीं इंडिया टूडे के एग्जिट पोल में दूसरी पार्टियों की बात करें तो बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर सपा दिख रही है. बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सीटें सपा को मिलती दिख रही हैं. समाजवादी पार्टी को 71-101 सीटें वहीं बीएसपी को 3-9 सीटें और कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलती दिख रही हैं.


जबकि एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 228- 244 के बीच सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 132-148 सीटें, बीएसपी 13-21, कांग्रेस 4-8 सीटें और others 2-6 सीटें मिल रही हैं.


इसे भी पढ़ें:


UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव के एग्जिट पोल के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- हम सरकार बना रहे 


 


 


.