UP Exit Poll Result 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का भरोसा है. तो वहीं अखिलेश यादव भी 300 सीटों से ज्यादा जीतने का दावा कर रहे हैं. बीएसपी और कांग्रेस भी सरकार बनाने का दम भर रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. चौथे चरण में बीजेपी को 41 से 45 सीटें, समाजवादी पार्टी को 12 से 16 सीटें, मायावती की पार्टी को 1 से 3 सीटें और कांग्रेस व अन्य के खाते में शून्य से एक सीटें आ सकती हैं.
चौथे चरण में कई दिग्गज उम्मीदवार
चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान होगा. यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह एक बार फिर मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने 'ऑपरेशन गंगा' पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं तारीफ तब करता जब...