उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और एग्जिट पोल टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर छा गए हैं. कई एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में वापसी कर सकती है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के दावों और साइकिल की हवा निकल गई. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एग्ज़िट पोल में ही सपा और अखिलेश यादव के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है, मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है.'
हालांकि एग्जिट पोल के बीच सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि हम सरकार बना रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर के लिखा, "सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार! हम सरकार बना रहे हैं!"
बता दें कि आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी को 288-326 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. जबकि सपा को 71-101 सीटें मिल सकती हैं. बसपा को 3-9 और कांग्रेस को 1-3 सीट मिल सकती हैं. टाइम्स नाउ वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 225 सीट मिल सकती हैं. जबकि सपा गठबंधन को 151. बसपा के खाते में14 सीट जा सकती हैं और कांग्रेस को 9 सीट नसीब हो सकती हैं. टीवी 9 भारत वर्ष पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 211-225, सपा गठबंधन को 146-160, बसपा को 14-24 और कांग्रेस को 4-6 सीट मिल सकती हैं.