UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!
UP Exit Polls Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए और मतगणना 10 मार्च को होगी. उससे पहले आप ABP Cvoter Exit Poll LIVE पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
UP Exit Polls 2022 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव सात चरणों में हुए मतदान के बाद सोमवार को समाप्त हो गए. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जिस दिन ईवीएम में पड़े वोट राजनीतिक दलों और उसके नेताओं का भविष्य तय करेंगे. मौजूदा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने प्रमुखता से हिस्सा लिया. करीब 3 दशक बाद कांग्रेस हर सीट पर चुनाव लड़ी और जनता से अहम वादे किए.
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (सोने लाल पटेल) के साथ गठबंधन किया और मैदान में उतरी. भाजपा के नेताओं का दावा है कि राज्य के चुनाव में उन्हें 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और वह साल 2017 का इतिहास एक बार फिर दोहराएंगे.
सपा के सुभासपा और अपना दल (कामेरावादी) के साथ गठबंधन
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने भी 300+ सीटों का दावा किया है. सपा का दावा है कि जनता, बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान हो चुकी है. इस चुनाव में सपा ने ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा और अपना दल (कामेरावादी) के साथ गठबंधन किया है.
इसके साथ ही बसपा ने भी दावा किया है कि उसकी सरकार बनने जा रही है और एक बार फिर मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी. अब किसके दावे कितने सच हैं यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से राजनीतिक दलों के दावों की धुंधली तस्वीर साफ हो रही है.
कब-कब हुए चुनाव
यूपी में साल 2022 के चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14, तीसरे चरण में 20, चौथे चरण में 23 और पाचवें चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान हुए. वहीं छठें और सातवें चरण का मतदान क्रमशः 3 और सात मार्च को हुआ.
क्या थी साल 2017 की तस्वीर
साल 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने करीब 14 साल बाद प्रचंड बहुमत से साथ सत्ता में आई थी. उस चुनाव में बीजेपी को 317, वहीं सपा को 47, बसपा को 19 और कांग्रेस के हिस्से में सात सीटें ही आईं थीं.
पूरे यूपी में किसके हिस्से में कितनी सीट?
पूरे यूपी की बात करें बीजेपी के 228 से 244, सपा को 132 से 148, बसपा को 13-21, कांग्रेस को 4-8 और अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है.
क्या हो सकता है पूरे यूपी का हाल
पूरे यूपी की बात करें बीजेपी को 41, सपा 34, बसपा 16, कांग्रेस 5 और अन्य के हिस्सा में 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
ABP Cvoter Exit Poll LIVE: सातवें चरण में किसके हिस्से आ सकता है कितनी सीट?
एग्जिट पोल के अनुसार सातवें चरण में बीजेपी को 25 से 29 सपा को 17-21 कांग्रेस को 0-2 बसपा को 4-6 अन्य को 1-3 सीट मिल सकती है.
ABP Cvoter Exit Poll LIVE: सातवें चरण में किसके हिस्से आ सकता है कितना वोट पर्सेंट ?
एग्जिट पोल के अनुसार सातवें चरण में बीजेपी को 40 सपा को 33 कांग्रेस को 5 बसपा को 18 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकता है.
ABP Cvoter Exit Poll LIVE: छठे चरण में किसके हिस्से आ सकता है कितनी सीट?
एग्जिट पोल के अनुसार छठे चरण में बीजेपी को 28 से 32 सपा को 18-22 कांग्रेस को 2-4 बसपा को 3-5 अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.