UP Election Survey Results: यूपी में आज सातवें चरण का चुनाव समाप्त हो गया है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ की तरफ से ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े सामने आ गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 403 सीटों में से बीजेपी को 228-244, समाजवादी पार्टी को 132-148, बीएसपी को 13 से 21 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने जा रही हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में पहले चरण में बीजेपी को 28-32 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें, बीएसपी को 2-4 सीटें, समाजवादी पार्टी को 23-27 सीटें आ सकती हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हुआ था. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले गए. वहीं, अब वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
दूसरे और तीसरे चरण में क्या है हाल?
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में बीजेपी को 23 से 27 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 26 से 30 सीटें, बीएसपी को एक से तीन सीटें और कांग्रेस व अन्य के खाते में शून्य से एक सीटें आ सकती है.
यूपी में तीसरे चरण में बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटें, समाजवादी पार्टी को 16-20 सीटें आ सकती हैं. बात दें कि यूपी में 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.
चौथे और पांचवें चरण में ये है स्थिति
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. चौथे चरण में बीजेपी को 41 से 45 सीटें, समाजवादी पार्टी को 12 से 16 सीटें, मायावती की पार्टी को 1 से 3 सीटें और कांग्रेस व अन्य के खाते में शून्य से एक सीटें आ सकती हैं. वहीं, पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें बीजेपी को 39-43 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें, बीएसपी को 0-1 सीटें, समाजवादी पार्टी को 14-18 सीटें आ सकती हैं. बात दें कि यूपी में 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.
छठें चरण में किसके हिस्से आ सकता है कितनी सीट?
एग्जिट पोल के अनुसार छठें चरण में बीजेपी को 28 से 32 सपा को 18-22 कांग्रेस को 2-4 बसपा को 3-5 अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.