Elections 2022 Voting Live: गोवा में 75% से ज्यादा मतदान, यूपी में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, उत्तराखंड में 59.3% लोगों ने डाले वोट
UP Goa Uttarakhand Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान हुआ.
LIVE

Background
Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान हुआ. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, अब शाम 6 बजे तक मतदान चला. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट मतदान
उधर उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला. प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है.
गोवा में भी मतदान
गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हुआ. परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्य, गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें-
Priyanka Gandhi की रैली में खफा दिखे Navjot Singh Sidhu, भाषण देने से भी किया मना
गोवा में बंपर वोटिंग
गोवा में बंपर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी में भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतार है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
सपा ने लगाया ये आरोप
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सहारनपुर जिले के बेहट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 170 पर सपा को वोट देने पर वीवीपैट मशीन बीजेपी की पर्ची दे रही है. अतिरिक्त सीईओ ब्रह्म देव राम तिवारी कहते हैं कि आरोप पूरी तरह से निराधार पाया गया है.
यूपी के 9 जिलों में अब तक कितनी वोटिंग हुई
सहारनपुर – 56.70 %
बिजनौर – 51.79 %
मुरादाबाद – 56.04 %
सम्भल- 49.11 %
रामपुर – 52.74 %
अमरोहा – 60.06 %
बदायूं – 47.72 %
बरेली - 50.18 %
शाहजहांपुर – 46.86 %
यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश में 3 बजे कर 51.93 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में हुई है. यहां पर 60 फीसदी मतदान हो चुका है.
उत्तराखंड में मतदान है जारी
उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

