Elections 2022 Voting Live: गोवा में 75% से ज्यादा मतदान, यूपी में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, उत्तराखंड में 59.3% लोगों ने डाले वोट

UP Goa Uttarakhand Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड की 70 सीटों पर मतदान हुआ.

ABP Live Last Updated: 14 Feb 2022 07:11 PM
गोवा में बंपर वोटिंग

गोवा में बंपर वोटिंग हुई है. शाम 5 बजे तक 75.29 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी में भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतार है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.  

सपा ने लगाया ये आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सहारनपुर जिले के बेहट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 170 पर सपा को वोट देने पर वीवीपैट मशीन बीजेपी की पर्ची दे रही है.  अतिरिक्त सीईओ ब्रह्म देव राम तिवारी कहते हैं कि आरोप पूरी तरह से निराधार पाया गया है. 

यूपी के 9 जिलों में अब तक कितनी वोटिंग हुई

सहारनपुर –   56.70 %


बिजनौर –  51.79 %


मुरादाबाद –  56.04 %


सम्भल-  49.11 %


रामपुर –  52.74 %


अमरोहा –  60.06 %


बदायूं –  47.72 %


बरेली  -  50.18 %


शाहजहांपुर –  46.86 %


 

यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान

उत्तर प्रदेश में 3 बजे कर 51.93 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में हुई है. यहां पर 60 फीसदी मतदान हो चुका है. 

उत्तराखंड में मतदान है जारी

उत्तराखंड में 3 बजे तक 49.24 फीसदी वोटिंग हुई है. 

दोपहर तीन बजे तक 51.93% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज़ की वोटिंग के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में तीन बजे तक 51.93% मतदान हुआ है. वोटिंग शाम 6 बजे तक होनी है.

ओपी राजभर के साथ बदसलूकी का आरोप

सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ वाराणसी में बदलसलूकी घटना सामने आई है. ओपी राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन के लिए उनके साथ पहुंचे थे. शिवपुर विधनासभा सीट से अरविंद राजभर ने अपना नामांकन भरा है. इसी दौरान वहां ओपी राजभर के साथ अधिवक्ताओं ने बदसलूकी की. मामला यहां तक बढ़ या कि ओपी राजभर को फोर्स बुलाकर बाहर निकलना पड़ा. आरोप है कि अधिवक्ताओं ने इस दौरान गाली गलौच भी की.

आज़म खान के बेटे ने कही ये बात

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर में कहा, "आज़म ख़ान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह बीजेपी की गलतफहमी है. 10 मार्च को बीजेपी शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी."

यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में मुस्लिम वोटर्स की क्या है भूमिका?

आंकड़े बताते हैं कि दूसरे चरण में जिन 9 जिलों में वोटिंग हो रही है वहां मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं. इन जिलों की करीब 40 सीटों पर 30 से लेकर 55 फीसदी तक मुस्लिम वोटर्स हैं.


यहां पढ़ें पूरी खबर

'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में निकल रही कमल की पर्ची'

सपा ने आरोप लगाया है कि, "सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है. वहीं जिन महिलाओं को कम दिखाई देता है उनकी जगह वहां तैनात अधिकारी खुद वोट डाल रहे हैं. इसके अलावा बूथ संख्या 403 पर कई मुस्लिम महिला वोटरों को यह कहकर वापस कर दिया कि आपका वोट पड़ चुका है."

गोवा में तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है- प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा, 'गोवा में चुनाव चल रहा है, मैं सभी मतदाताओं को एक बात बताना चाहता हूं कि मैंने कल गोवा के एक अखबार में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता का साक्षात्कार देखा और तृणमूल नेता ने जो कहा उस पर चुनाव आयोग और मतदाताओं को गौर करना चाहिए.’’

Uttarakhand: बीजेपी का 60 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा, कांग्रेस को 45 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा

उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी और राज्य के लिए एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी, जहां सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. हालांकि, भुवन चंद्र कपाडी, जो धामी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, उन्होंने ऐसी किसी भी स्थिति से इनकार किया और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 45 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी.

पहली बार वोट डालने आए युवाओ में मतदान के प्रति दिखा उत्साह

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पहली बार वोट डालने आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बिजनौर के नगीना में रहने वाली साक्षी ने बताया कि उन्होंने पहला वोट विकास के मुद्दे को ध्यान में रख कर दिया है. उनका मानना है कि पिछले 70 सालों में नगीना विकास की किरण से अछूता है. उन्हें उम्मीद हैं कि आने वाला जनप्रतिनिधि नगीना में विकास के नए पंख जरूर लगाए. एक दूसरी वोटर, मेघा ने बताया उनका वोट किसी ऐसी व्यक्ति को जाएगा जो रोजगार को बढ़ावा देगा और विकास के लिए काम करेगा.

उत्तराखंड में अब तक 35.21 फीसदी वोटिंग

  • अल्मोडा -  30.37 %

  • उत्तरकाशी-  40.12 %

  • उधमसिंह नगर  - 37.17 %

  • चमोली - 33.82 %

  • चम्पावत -  34.66 %

  • टिहरी-गढवाल -  32.59 %

  • देहरादून -   34.45 %

  • नैनीताल-  37.41 %

  • पिथौरागढ-  29.68 %

  • पौडी-गढवाल - 31.59 %

  • बागेश्वर - 32.55 %

  • रूद्रप्रयाग - 34.82 %

  • हरिद्वार -  38.83 % 

यूपी के 9 जिलों में अब तक 39.07% वोटिंग

  • सहारनपुर –   42.44 %

  • बिजनौर –  38.64 %

  • मुरादाबाद –  42.28 %

  • सम्भल-  38.01 %

  • रामपुर –  40.10 %

  • अमरोहा –  40.90 %

  • बदायूं –  35.57 %

  • बरेली  -  39.41 %

  • शाहजहांपुर –  35.47 %

दोपहर 1 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग




दोपहर 1 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 45 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35 फीसदी मतदान हुए.





आज़म खान की पत्नी और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर में मतदान किया

सपा नेता आजम खान की पत्नी डॉ तजिन फ़ातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब आज़म खान ने रामपुर के रज़ा डिग्री कॉलेज में मतदान किया. वोट देने के बाद आज़म खान के बेटे अदीब आज़म ने कहा, 'आजम खान जेल में है लेकिन आवाम तो आजाद है वह 10 मार्च को बता देगी अपना फैसला. अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई जैसे हैं. मेरे पिता और मुलायम सिंह यादव के रिश्ते 40 साल पुराने हैं. हमारे परिवार और उनके परिवार के बीच सियासी रिश्ता नहीं बल्कि परिवार जैसे हैं. पूरा साथ मिला है अखिलेश यादव का हम लोगों को.'

Uttarakhand Election: उत्तरकाशी के पोलिंग सेंटर में दिव्यांग मित्रों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मदद की जा रही

कानपुर देहात में विपक्ष पर बरसे PM मोदी

कानपुर देहात में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी.'

Goa: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया


Goa: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव में मतदान किया


UP: मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा उम्मीदवार का ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से बहुजन समाज पार्टी के लिए एक बुरी खबर है. जिले के कुंदरकी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हाजी रिजवान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने समर्थकों से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. बसपा उम्मीदवार ने इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि भी की है.

UP: मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से रखी जा रही है निगरानी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं."

उत्तराखंड में कई जगह EVM खराब

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई, जिसे ठीक कर दिया गया. आइए आपको बताते हैं कहां कहां ईवीएम खराब हुई.



  • देहरादून में EVM हुई खराब

  • रुड़की में डीएवी इंटर कॉलेज में EVM खराब

  • हरिद्वार में भी हुई EVM खराब

  • गदरपुर, खटीमा और किच्छा में पांच जगहों पर EVM, वीवीपैट खराब

'गोवा में लोग बदलाव चाहते हैं, आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं'

गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेक ने कहा, 'लोग बदलाव चाहते हैं और आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. पहले कांग्रेस ने लूटा, फिर बीजेपी ने लूटा,​ फिर कांग्रेस से चुनकर आए बीजेपी में चले गए और साथ में लूटा, ये दोनों पार्टियां डरी हुई हैं.'

उत्तराखंड की 70 सीटों पर 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 18.97 फीसदी रहा

  • अल्मोडा सीट- 15.04%

  • अल्मोडा- 15.35%

  • द्वारहाट- 15.50 %

  • जागेशवर-15.25 %

  • रानीखेत- 15 %

  • सल्ट- 11  %

  • सोमेश्वर-  18.54%

  • बागेश्वर सीट-16.60 %

  • बागेश्वर-17.04 %

  • कपकोट- 16.07 %

UP के दूसरे चरण में 9 जिलों में 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 23.03 फीसदी रहा


सुबह 11 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग

आज सुबह 11 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 23 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 19 फीसदी मतदान हुए.

उत्तराखंड में 100 साल के बुजुर्ग लाल बहादुर ने मतदान किया

उत्तराखंड में सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय लाल बहादुर ने मतदान किया. उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की.





AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी में मतदान किया


Uttarakhand Poll: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले में मतदान किया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, "आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें."

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. यहां कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है. गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है. जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है. खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं. गांव में करीब 700 वोट हैं. पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है.

यूपी के 9 जिलों में कहां कितना हुआ मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया, सुबह 9 बजे तक सहारनपुर में 9.77 फीसदी, बिजनौर में 10.01 फीसदी, मुरादाबाद में 10.03 फीसदी, संभल में 10.78 फीसदी, रामपुर में 8.37 फीसदी, अमरोहा में 10.83 फीसदी, बदायूं में 9.14 फीसदी, बरेली में 8.36 फीसदी और शाहजहांपुर में 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस तहर कुल 9.45 प्रतिशत मतदान हो रहा है.

Uttarakhand Election: बाबा रामदेव ने किया मतदान


'कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने KOO पर कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के वोटिंग के साथ साथ आज गोवा और उत्तराखंड विधानसभा के लिए भी वोटिंग हो रही है. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए वे अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें.'






उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में ​मतदान किया


गोवा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा, 'गोवा में चुनाव शांतिपूर्वक और उत्साहवर्धक तरीके से हो रहा है. अब तक 11.04% मतदान हुआ है. किसी-किसी विधानसभा में मतदान 14% तक भी पहुंचा है. इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ मतदान की उम्मीद कर रहे हैं.'

सुबह 9 बजे तक कहां पर कितनी वोटिंग

आज सुबह 9 बजे तक गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04 फीसदी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9.45 फीसदी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15 फीसदी मतदान हुए.

'विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'आज यूपी में दूसरे चरण का चुनाव है. यूपी के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए. उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए.'

Uttarakhand: पूर्व मुख्यमंत्री रमेश ​पोखरियाल निशंक ने देहरादून में अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ मतदान किया


"जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान"

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. मतदान करें!'

'गोवा में कांग्रेस और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे'

मतदान करने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'कांग्रेस नेता माइकल लोबो और उत्पल पर्रिकर दोनों ही चुनाव नहीं जीतेंगे. नीश्चित रूप से भाजपा की सरकार बन रही है. सरकार बनाने के लिए हमें किसी के साथ बात करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. हमें पूरी बहुमत की सरकार मिलेगी.'

UP Polls: शाहजहांपुर में बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने दिया मतदान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राज्य में भाजपा की 300 से ज़्यादा सीटें आएंगी. शाहजहांपुर में इस बार भाजपा को 6 में से 6 सीटें मिलेंगी."



Goa: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "भाजपा ने 10 साल से जो काम किया है वो लोगों के सामने है, उसे देखकर स्थिर सरकार बनाने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारों के लिए मतदान करें."

Uttarakhand Poll: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान करने के बाद कहा, 'मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए. हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी.'

उत्तराखंड में शांति के साथ मतदान जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है. राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है. मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान ज़रुर करें."

UP Election Voting: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर में दिया वोट


CM योगी ने बंगाल-केरल पर टिप्पणी का किया बचाव

सीएम योगी ने पहले कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आई तो उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और केरल जैसा बन सकता है. इस टिप्पणी पर उठे धुंए का जवाब देते हुए अब योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को सतर्क कर दिया था.


यहां पढ़ें पूरी खबर

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले CM योगी- UP में 80 vs 20 का मुकाबला

CM योगी ने कहा, ‘मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80% BJP के साथ होंगे और 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी.  80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है.’


यहां पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें.

CM योगी बोले- गजवा ए हिंद का सपना कयामत तक साकार नहीं होगा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, CM योगी बोले- 'नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है. नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं. मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा.'

यूपी-गोवा के बाद अब उत्तराखंड में भी वोटिंग शुरू

यूपी-गोवा के बाद आठ बजे से अब उत्तराखंड में भी वोटिंग शुरू हो गई है. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा, प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

UP: शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे. शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे.



Goa के राज्यपाल ने किया मतदान

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए. राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी ने तलेइगाओ में मतदान केंद्र संख्या-15 पर मतदान किया.



यूपी और गोवा में वोटिंग शुरू

7 बज गया है. यूपी के दूसरे चरण और गोवा में वोटिंग शुरू हो गई है. यूपी की 55 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. उत्तराखंड की 70 सीटों पर आठ बजे से वोटिंग होगी.

वोटिंग शुरू होने से पहले PM Modi ने की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में वोटिंग शुरू होने से पहले एक ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!'

Election Voting: थोड़ी देर बाद शुरू होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 55 सीट, उत्तराखंड की 70 सीट और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.

UP Elections: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले CM योगी की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा मुक्त प्रदेश की विकास यात्रा को बनाए रखने के लिए सभी से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दूसरे चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

Goa में किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (भाजपा), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (कांग्रेस), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (भाजपा), लक्ष्मीकांत पारसेकर (निर्दलीय), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप का मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में कौन से दिग्गज हैं मैदान में

उत्तराखंड चुनावों में जिन अहम उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके कैबिनेट सहयोगी सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत और रेखा आर्य के अलावा बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हैं. कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह शामिल हैं.

UP में आज किन दिग्गजों की परीक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे चरण में उतरे प्रमुख चेहरों में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए थे. आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है.

यूपी की किन-किन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों में वोटिंग होगी. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है. दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

Elections 2022: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारियों द्वारा मॉक पोल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और यूपी-उत्तराखंड में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा.

बैकग्राउंड

Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान हुआ. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, अब शाम 6 बजे तक मतदान चला. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुरबिजनौरमुरादाबादसम्भलरामपुरअमरोहाबदायूंबरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.


उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट मतदान 


उधर उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चला.  प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिये अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है. हालांकिआम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है. इसके अलावाक्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है.


गोवा में भी मतदान


गोवा विधानसभा की भी सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हुआ. परंपरागत रूप से द्विध्रुवीय राजनीति वाले राज्यगोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा हैजहां आम आदमी पार्टी (AAP)तृणमूल कांग्रेस (TMC) और अन्य छोटे दल राज्य के चुनावी परिदृश्य पर अपनी छाप छोड़ने की होड़ में हैं. मतदान के लिए 11 लाख से ज्यादा लोग पात्र हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें-


UP Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले CM योगी की अपील, दंगा मुक्त प्रदेश की विकास यात्रा के लिए अवश्य करें मतदान


Priyanka Gandhi की रैली में खफा दिखे Navjot Singh Sidhu, भाषण देने से भी किया मना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.