लखनऊः रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को छोड़कर उत्तर प्रदेश की कई सीटों से चुनाव लड़े बाकी सभी केन्द्रीय मंत्री चुनाव जीतने में कामयाब रहे. प्रदेश से कुल नौ केन्द्रीय मंत्री चुनाव लड़े थे, जिनमें से आठ के सिर जीत का सेहरा बंधा. मनोबल के लिहाज से सबसे बड़ी जीत कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को हासिल हुई. उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55120 मतों से शिकस्त देकर सभी को चौंका दिया.
इसके अलावा महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी बीएसपी के चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' को 14,526 मतों से हराया.
गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा जीते
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के सतवीर को 3,36,922 मतों से पराजित कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा.
केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी एसपी के भगवत शरण गंगवार को 1,67,282 वोटों से पराजित करके यह सीट अपने पास बरकरार रखी. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन उम्मीदवार एसपी के सुरेश बंसल को 5,01,500 मतों से हराया.
केन्द्रीय फूड प्रोसेसिंग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फतेहपुर सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी गठबंधन उम्मीदवार बीएसपी के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 1,98,205 मतों से हराया.
अनुप्रिया पटेल ने मारी बाजी
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल की प्रत्याशी के तौर पर मिर्जापुर सीट से गठबंधन उम्मीदवार एसपी के राम चरित्र निषाद को 232008 से परास्त किया.
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने बागपत सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरएलडी के जयंत चौधरी को 23,502 मतों से हराया. हालांकि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को गाजीपुर सीट से निराशा हाथ लगी. उन्हें गठबंधन प्रत्याशी बीएसपी के अफजाल अंसारी ने 1,19,392 मतों से पराजित किया.
लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC का प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें यहां
बिहार: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दी जीत की शुभकामनाएं, कहा- हम हार का विश्लेषण करेंगे