लखनऊ: प्रियंका गांधी वाड्रा को जबसे कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया है, उनपर विपक्ष के नेता लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री अमेठी जिले के प्रभारी मोहसिन रजा ने प्रियंका गांधी की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा है. मोहसिन रजा ने प्रियंका पर तंज कसते हुए पूछा है कि ‘फ़िरोज़ जहांगीर की पोती’ अयोध्या क्यों जा रही है?
मोहसिन रजा ने कहा है, ‘’अयोध्या तो श्रीराम की जन्मभूमि है और श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोग वहां क्या तलाश करने जा रहे हैं?.’’ मोहसिन रजा ने आगे कहा, ‘’प्रियंका कुंभ नहीं गईं, बरसाना की होली निकल गई, वहां कभी नहीं गई, अयोध्या में दीपोउत्सव था तब नहीं गईं. लगता है उनको बाबर की याद आ गई है. बाबर के बचे हुए कुछ निशान ढूंढने जा रही है.’’
क्या है राहुल गांधी का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा, जानिए योजना का पूरा हिसाब किताब
मोहसिन रजा ने आगे कहा कि हम प्रियंका को बता दें कि वहां बाबर के कोई निशान बाकी नहीं हैं. प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘’ये साइबेरियन पंछी हैं आते जाते रहते हैं और मौसम देखकर निकलते हैं. ये कांग्रेस के लोगों की जो प्रवृति है वो साइबेरियन पंछी की तरह हो गई है और मुझे ये लगता हैं अब इस ड्रामेबाज़ी से कुछ होने वाला नहीं है.’’
प्रियंका के अयोध्या दौरे को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘’कभी ट्रेन में सफर करना और कभी नाव पर बैठकर इधर-उधर जाना. इसमें उनको मोदी जी का विकास कार्य जरूर दिखाई देगा. पिकनिक मनाना उनकी प्रवृति में है और वो पिकनिक मनाने के लिए आया जाया करते हैं और इस दौरे में कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस को No कहने के बाद क्या अब बीजेपी में शामिल होंगी सपना चौधरी? मनोज तिवारी से मिलीं
प्रियंका गांधी बोलीं- बीजेपी नेता टीशर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, असल मुद्दों पर नहीं है ध्यान
कांग्रेस कल जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र, MIG और राइट टू हेल्थ जैसा वादा कर सकती पार्टी
वीडियो देखें-