UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पंचायत चुनाव में कहां-कहां जीती बीजेपी, जानें मुस्लिम बहुल सीटों का हाल
UP Nagar Panchayat Chunav Results 2023 Highlights: यूपी नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिए वोटिंग दो चरणों में हुई थी. शनिवार को वोटों की गिनती होगी.
यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आ गया, लेकिन लोग अभी भी कुछ सीटों पर परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं. जौनपुर जिले की खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष और रामपुर जिले में एक नगर पंचायत में सदस्य का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक अभी तक मतगणना पूरी नहीं हुई है.
नगर पंचायत के 10 सदस्य (0.1%) ऐसे हैं, जिनकी चल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 21 (0.3%) नगर पंचायत सदस्यों की चल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये है. 77 सदस्यों (1.1%) की चल संपत्ति 25 से 50 लाख रुपये तक है. वहीं 6869 (95.7%) ऐसे नगर पंचायत सदस्य हैं, जिनकी चल संपत्ति 25 लाख तक की है.
चुनाव आयोग ने नगर पंचायत सदस्यों की कुल चल और अचल संपत्तियों का डेटा जारी किया है. यूपी नगर पंचायत के 115 सदस्यों (1.6%) की कुल अचल संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. 301 (4.2%) नगर पंचायत के सदस्यों की अचल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक है. वहीं 5731 (79.9%) ऐसे नगर पंचायत के सदस्य हैं, जिनकी अचल संपत्ति 25 लाख रुपये तक है.
यूपी निकाय चुनाव में 5 नगर पंचायतों पर बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. मुरादाबाद मंडल में बीजेपी के दो मुस्लिम प्रत्याशियों को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत मिली. मुरादाबाद की भोजपुर धर्मपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की फरखन्दा जबीं ने जीत दर्ज की. वहीं संभल की सिरसी नगर पंचायत पर बीजेपी के कौसर अब्बास ने जीत दर्ज की. यह दोनों सीट मुस्लिम बहुल सीटों में गिनी जाती है, जहां बीजेपी पहली बार जीत है. मुरादाबाद मंडल में बीजेपी ने 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए थे. वहीं पूरे प्रदेश के 37 नगर पंचायतों पर बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे, जिसमें से 5 ने जीत दर्ज की.
बरेली की सभी 15 नगर पंचायतों में निर्दलीय पार्षद जीते हैं. नगर पंचायतों में पार्टी सिंबल पर लड़ने वालों को जनता का साथ नहीं मिला है.
1. नगर पंचायत कैमरी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रफत जहां जीतीं
2. नगर पंचायत दढ़ियाल से निर्दलीय प्रत्याशी खुर्शीद जीते
3. नगर पंचायत नरपत नगर से सपा प्रत्याशी खालिद जीते
4. नगर पंचायत मसवासी से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल जीते
5. नगर पंचायत शाहबाद से सपा प्रत्याशी सुम्बुल नाज़ जीतीं
6. नगर पंचायत सैफ़नी से सपा प्रत्याशी फैजान खां जीते
फतेहपुर-सीकरी नगर पंचायत से बीएसपी से शबनम जीती
खेरागढ़ से बीजेपी सुधीर गर्ग
जगनेर से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप गर्ग जीते
अछनेरा से आरएलडी की ओमवती देवी विजयी
स्वामीबाग नगर पंचायत से निर्दलीय सतीश चौहान जीते
पिनाहट नगर पंचायत से बीजेपी की रामरती देवी विजयी
शमशाबाद नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी ओमकरन विजयी
मेरठ की हस्तिनापुर नगर पंचायत में राज्य मंत्री दिनेश खटीक की बहन सुधा रानी की जीत हुई है. सुधा रानी की 700 वोट से जीत हुई है, इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता रानी को हराया है.
प्रयागराज में आठ नगर पंचायतों के नतीजे घोषित हो गए हैं.
आठ में चार पर निर्दलीय को जीत मिली, दो दो सीटें सपा वा बीजेपी के खाते में आई
फूलपुर नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने 5510 वोट पाकर जीत हासिल की
मऊ आइमा नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी शोएब अंसारी ने 5446 वोट हासिल कर जीत दर्ज की
लालगोपालगंज नगर पंचायत में निर्दलीय जुलेखा ने 5681 वोट हासिल कर जीत दर्ज की
शंकरगढ़ नगर पंचायत में निर्दलीय पार्वती कोटार ने 2718 वोट हासिल कर जीत दर्ज की
भारतगंज नगर पंचायत में निर्दलीय फरह बेगम ने 4928 वोट हासिल कर जीत दर्ज की
सिरसा नगर पंचायत में बीजेपी के विपिन कुमार ने 3281 वोट पाकर जीत हासिल की
हंडिया नगर पंचायत में सपा की कुलसुम बीबी ने 5129 वोट पाकर जीत दर्ज की
ॉकोरांव नगर पंचायत से निर्दलीय ओम प्रकाश केसरी ने 608 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की,ओमप्रकाश केसरी को 3256 वोट मिले
1 ऊंचाहार। बीजेपी ममता
2 सलोन। निर्दलीय चंद्रशेखर रस्तोगी
3 परसदेपुर। निर्दलीय बिनोद कौशल
4 नसीराबाद। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अली
5 शिवगढ़ । बीजेपी सुमन
6 महराजगंज। । भाजपा सरला साहू
7 बछरांवा। बीजेपी शिवेंद्र सिंह (राम जी)
8 लालगंज। कॉंग्रेस सरिता गुप्ता
9 डलमऊ। बीजेपी ब्रजेश दत्त गौड़
नोट।
नगर पंचायत।
कांग्रेस। 01
भाजपा । 05
सपा। 00
बसपा। 00
निर्दलीय। 03
एटा जनपद की सकीट नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक अजय यादव की बेटी मानवी यादव ने बीजेपी प्रत्याशी शकुंतला देवी को 20 वोटों से हराया.
मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर AIMIM की प्रत्याशी जीनत मेहंदी जीती है. इन्होंने यहा पर आप प्रत्याशी को हराया है.
बुलंदशहर की औरंगाबाद नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार सलमा की जीत हुई है. इसके अलावा बीबी नगर, नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डी देवी की जीत हुई है.
अयोध्या की नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज से सपा की चेयरमैन प्रत्याशी रेशमा भारती लगभग 3600 मतों से विजई हुईं. नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा से सपा के चेयरमैन प्रत्याशी मोहम्मद राशिद 1177 वोट से जीते. बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर रहीं.
कानपुर देहात की नगर पंचायत अकबरपुर में चौथे चरण में सपा आगे चल रही है.
बीजेपी 7199
सपा 10566
बीएसपी 289
कांग्रेस 110
यूपी के आजमगढ़ की महाराजगंज नगर पंचायत से बीजेपी की श्वेता जायसवाल की जीत हुई है, यहां पर सपा को हार मिली है.
आगरा के शमशाबाद चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ओमकरन ने बढ़त बनाए हुए हैं. शमशाबाद चेयरमैन चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशी से 1900 मतों से आगे हैं. शमशाबाद चेयरमैन चुनाव में 25 वार्डों में से 14 वार्ड की मतगणना पूरी हुई है. शमशाबाद चेयरमैन पद पर बीजेपी के कमल से निर्दलीय प्रत्याशी के रिक्शा की दौड़ तेज चल रही है. शमशाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी ओम करण 19 सौ वोटों से आगे हैं.
सहारनपुर के बेहट नगर पंचायत चुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुर्रहमान आगे हैं. उन्हें 4202 मत प्राप्त हुए. बीजेपी उम्मीदवार संजीब कर्णावल को 1865 मत प्राप्त हुए. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रईस को 928 वोट मिले.
आजमगढ़ के अतरौलिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सपा के उम्मीदवार 103 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड गिनती में सपा के सुभाष चंद्र को 1823 वोट मिले, वहीं बीजेपी के धर्मेंद्र को 1720 वोट मिले.
महोबा जनपद के कुलपहाड़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के वैभलव 29 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां कुल 23 वार्ड हैं, जिसमें बीजेपी 4 वार्ड पर आगे चल रही है. वहीं सपा भी 4 वार्ड में आगे चल रही है. बीएसपी 2, कांग्रेस 0, निर्देलीय 3 वार्ड में आगे चल रही है.
बीजेपी - 4 वार्ड में आगे
सपा - 4 वार्ड में आगे
बीएसपी - 2 वार्ड में आगे
कांग्रेस - कोई नहीं
निर्दलीय - 3 वार्ड में जीत
रामपुर के केमरी नगर पंचायत से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां केमरी नगर पंचायत के वार्ड नं 1 से आप उम्मीदवार अल्वा मेहंदी, वार्ड 10 से आप उम्मीदवार असार अहमद, वार्ड 12 से आप प्रत्याशी नियाज अहमद ने जीत दर्ज की. वहीं आप अध्यक्ष प्रत्याशी रफत अंसार 5500 वोट से आगे हैं.
गोरखपुर के नगर पंचायत बांसगांव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सिंह ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 3710 वोट मिले वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुधा सिंह को 3673 वोट मिले. वहीं गोरखपुर के गोला बाजार नगर पंचायत पर बसपा 768 मतों से आगे चल रही है. यहां बसपा प्रत्याशी को 3883 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 3115 वोट मिले. गोरखपुर के नगर पंचायत बड़हलगंज में दूसरे चरण की गिनती में सपा के प्रत्याशी आगे निकल गए. यहां सपा के प्रत्याशी को 2021 तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी को 1561 वोट मिले.
मेरठ नगर पंचायत चुनाव के करनावल से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. परीक्षितगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सचिन आगे हैं. लावड से निर्देलीय उम्मीदवार लिलिता सैनी आगे चल रही हैं. हस्तिनापुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रत्याशी सुधा आगे चल रही हैं
देखें लिस्ट
करनावल- बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार आगे
परीक्षितगढ़- बीजेपी प्रत्याशी सचिन आगे
लावड- निर्देलीय प्रत्याशी ललिता सैनी निर्दलीय आगे
हस्तिनापुर- बीजेपी प्रत्याशी सुधा आगे
सिवालखास- रालोद प्रत्याशी शाहजहां आगे
बहसूमा- बसपा प्रत्याशी विनोद आगे
खरखौदा- बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार आगे
दौराला - बसपा प्रत्याशी रजनीश आगे
फलावदा- बीजेपी प्रत्याशी अशोक आगे
किठौर- बसपा प्रत्याशी नाविद चौहान आगे
शाहजहांपुर- सपा प्रत्याशी नसीब आगे
हर्रा- निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद आगे
मैनपुरी की नगर पंचायत किशनी से सपा उम्मीदवार डैनी यादन ने जीत दर्ज की. उन्होंने 1140 वोटों से जीत दर्ज की. मैनपुरी में शुरूआती रुझान में भी सपा उम्मीदवार आगे थे.
यूपी निकाय चुनाव की गिनती के बाद अब रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. हस्तिनापुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता रानी आगे निकाल गईं. वहीं बीजेपी राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बहन सुधा खटीक पीछे चल रही हैं.
हरैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक थानेश्वर नगर से निर्दल प्रत्याशी बदलू प्रसाद बसपा के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. हरैया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर वार्ड से बीजेपी की सभासद प्रत्याशी लछमीना 279 मत पाकर जीत दर्ज की. वार्ड नंबर 6 से सपा प्रत्याशी प्रेमलता 201 वोट से जीतीं. वार्ड नंबर 6 मोतीनगर से सपा प्रत्याशी प्रेमलता 201 वोट पाकर जीत गई है.
नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के मतगणना पंडाल में सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत और उनके समर्थकों का सपा समर्थकों से विवाद हुआ. पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर थाने भेजा.
यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. अमेठी नगर पंचायत के वार्ड नं 2 से बीजेपी प्रत्याशी जेबा खान ने जीत दर्ज की. वहीं जिला औरैया के बिधूना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्दलिय प्रत्याशी आगे हैं.
आजमगढ़ के अततरौलिया नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं. अतरौलिया नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार सपा से 393 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ के अततरौलिया नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं. अतरौलिया नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार सपा से 393 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी निकाय चुनाव के शुरुआती रुझान आने शरू हो गए हैं. आजमगढ़ के निजामाबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अलाउद्दीन 167 वोटों से आगे चल रहे हैं. सुबह 8 बजे चुनाव की गिनती के साथ ही बीजेपी-सपा एक दूसरे से आगे निकलती रही.
अयोध्या के गोसाईगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे चल रही है. यूपी निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. शुरुआती रुझानों में बीजेपी-सपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
प्रयागराज जिले में बड़ा उलटफेर दिखने को मिल रहा है. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के प्रत्याशी आगे हैं. यहां 8 नगर पंचायत में 4 सीट पर सपा प्रत्याशी आगे हैं. यहां 8 में से केवल 2 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे है. वहीं एक सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार आगे हैं. प्रयागराज के रुझानों में कांग्रेस कहीं भी आगे नहीं है.
बस्ती के हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रुझानों में बीजेपी-सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
सहारनपुर के बेहट नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 22, सपा 27, बीएसपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी-सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
मुरादाबाद के कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर AIMIM की प्रत्याशी जीनत मेहंदी आगे निकली. शुरूआती रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी की उम्मीदवार ने बढ़ बना ली है.
अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश गुप्ता निकले आगे. यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रुझानों में बीजेपी-सपा में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
यूपी निकाय चुनाव के शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. नगर पंचायत कुरारा से अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां कुल 11 वार्ड हैं. शुरूआती रुझानों में बीजेपी 1, सपा 4, बीएसपी 1, कांग्रेस 0, निर्देलीय 2 वार्डों पर आगे चल रही है.
प्रयागराज की मऊ आइमा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहां से शोएब अंसारी 42 वोट से आगे चल रहे हैं. वहां बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद आलम पीछे चल रहे हैं. वहां से बीएसपी के मोहम्मद अयूब भी पीछे चल रहे हैं
यूपी निकाय चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. नगर पंचायत कुरारा में अध्यक्ष पद पर बीजेपी आगे है. यहां के कुल 11 वार्ड में बीजेपी 4, सपा 4, बीएसपी 1, कांग्रेस 0, निर्देलीय 2 वार्डों में आगे है.
यूपी निकाय चुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी 1 सीट तो सपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर अन्य उम्मीदवार को बढ़त हासिल है. यूपी निकाय चुनाव पर पूरे देश की नजर है. इस चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नगर पंचायत की एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यूपी नगर पंचायत की कुल 544 सीटों के रिजल्ट आने वाले हैं.
यूपी निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नगर पंचायत की एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यूपी नगर पंचायत की कुल 544 सीटों के रिजल्ट आने वाले हैं.
राम नगरी अयोध्या में निकाय के 2,63,483 वोटों की गिनती होगी. गोसाईगंज नगर पंचायत में बैलेट पेपर के 7,417 वोटों की गिनती होगी. नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए 12,012 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के 19,636 वोट की गिनती होगी. नगर पंचायत मां कामाख्या के 11,539 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत कुमारगंज के 9,569 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत बीकापुर के 8595 वोटों की गिनती होगी.
राम नगरी अयोध्या में निकाय के 2,63,483 वोटों की गिनती होगी. गोसाईगंज नगर पंचायत में बैलेट पेपर के 7,417 वोटों की गिनती होगी. नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के अध्यक्ष और सभासद पद के लिए 12,012 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के 19,636 वोट की गिनती होगी. नगर पंचायत मां कामाख्या के 11,539 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत कुमारगंज के 9,569 वोट गिने जाएंगे. नगर पंचायत बीकापुर के 8595 वोटों की गिनती होगी.
यूपी निकाय चुनाव के लिए 353 केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग के मुताबिक हर राउंट की गिनती पूरी होने के बाद माइक के जरीय जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जीते हुए प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमती नहीं होगी.
यूपी नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी एक सीट पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. यूपी निकाय चुनाव की गिनती 8 बजे से शुरू हो जाएगी. चुनाव की काउंटिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
मेरठ के 16 निकायों की मतगणना चार जगह होने जा रही है. सदर तहसील में सिवालखास और खरखौदा नगर पंचायत की मतगणना होगी. सरधना तहसील के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में नगर पंचायत हर्रा, नगर पंचायत खिवाई, नगर पंचायत दौराला, नगर पंचायत करनावल और नगर पंचायत लावड़ की मतगणना होगी. मवाना तहसील के कृषक इंटर कॉलेज में नगर पंचायत परीक्षितगढ़, नगर पंचायत हस्तिनापुर, नगर पंचायत बहसूमा, नगर पंचायत किठौर और नगर पंचायत शाहजहापुर, नगर पंचायत परीक्षितगढ़ की मतगणना होगी.
प्रयागराज जिले की एक नगर निगम और आठ नगर पंचायत सीटों के लिए मतगणना आज हो रही है. लालगोपालगंज और मऊआइमा नगर पंचायत की मतगणना मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज सोरांव में होगी. नगर पंचायत फूलपुर की मतगणना मंडी समिति फूलपुर में होगी. नगर पंचायत हंडिया की मतगणना गोपालदास ट्रस्ट मानस हाल हंडिया में होगी. नगर पंचायत सिरसा और भारतगंज की मतगणना बहुउद्देशीय हाल जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा में होगी. नगर पंचायत कोरांव की मतगणना गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव में होगी. नगर पंचायत शंकरगढ़ की मतगणना तहसील परिसर बारा में होगी. नगर पंचायतों का मतदान बैलेट पेपर से कराया गया है.
बैकग्राउंड
UP Nagar Panchayat Chunav Results Live Highlights: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार (13 मई) को सुबह 8 बजे से होगी. इसी के साथ 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. इसके लिए यूपी में दो चरणों 4 और 11 मई को वोटिंग हुई थी. अब वोटों की गिनती के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना के लिए 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में 4 मई को नगर निगमों के 10 मेयर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी.
दूसरे चरण में नगर पंचायतों के लिए 2,942 थे उम्मीदवार
वहीं यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को 38 जिलों में सात मेयर 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पदों के लिए 2,942 उम्मीदवार और इनके 3,459 सदस्यों के पद के लिए 17,997 उम्मीदवार मैदान में थे.
निकाय चुनाव के दोनों चरण में कितना हुआ मतदान?
दूसरी तरफ नगर निकाय चुनाव में कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी में मेयर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ था. बता दें कि नगर निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -