उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है और धोखा खाने के लिये तैयार नहीं है.
राजभर ने कहा ‘‘कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया.
ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी पर गुजराती लोगों ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने पार्टी को खुद को मंत्रीपद से बर्खास्त करने की चुनौती दी. साथ ही, उन्होंने यह दावा भी किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश से भगवा पार्टी का सफाया कर देंगे.
कानपुर-बुंदेलखंड के चर्चित चेहरों की साख दांव पर, 29 अप्रैल को EVM में कैद हो जाएगी किस्मत
लोकसभा चुनाव: कानुपर में बंद पड़ी चीनी मिलें चुनावी मुद्दा, स्मार्ट सिटी और शिक्षा पर भी चर्चा