UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM Modi की वर्चुअल रैली का प्लान तैयार, इन लोगों से करेंगे बात
UP Assembly Elections 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कम से कम हर दूसरे दिन वर्चुअल तरीक़े से उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ेंगे.
![UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM Modi की वर्चुअल रैली का प्लान तैयार, इन लोगों से करेंगे बात UP: PM Modi Virtual Rally Plan For UP Assembly Elections 2022 ann UP Election 2022: यूपी चुनाव में PM Modi की वर्चुअल रैली का प्लान तैयार, इन लोगों से करेंगे बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/afed2c112ce1a81ab96e02342918367a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Virtual Rally In UP: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले हफ़्ते से हर दिन वर्चुअल रैली कर सकते है. वे सबसे अधिक समय यूपी को देंगे. एबीपी न्यूज़ के मिली जानकारी के मुताबिक़, 22 जनवरी के बाद से वे चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. चुनाव आयोग ने 23 जनवरी तक रैली और रोड शो पर रोक लगा रखा है. ऐसे हालात में चुनाव प्रचार कैसे हो ?
इस बात को लेकर बीजेपी (BJP) के सीनियर नेताओं की बैठक हुई. जिसमें तय हुआ कि पीएम मोदी (PM Modi) कम से कम हर दूसरे दिन वर्चुअल तरीक़े से यूपी की जनता से जुड़ेंगे. वे कभी किसानों से संवाद करेंगे तो कभी ग़रीबों से तो कभी किसी ख़ास इलाक़े के लोगों से. केंद्र और यूपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जिन लोगों को फ़ायदा हुआ है, पीएम मोदी बारी बारी से उनसे भी संवाद करेंगे.
किसी दिन वे किसान सम्मान निधि लेने वालों को संबोधित करेंगे तो किसी दिन फ़्री राशन लेने वालों से. कुछ वर्चुअल कार्यक्रमों में वे लोगों के सवालों भी लेंगे और उसका जवाब भी देंगे. बंगाल चुनाव में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच भी बीजेपी का चुनाव प्रचार जारी रहा लेकिन यूपी चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी रणनीति बदल ली है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी ने 403 LED वैन बनाए हैं. इन वैन से लोग इस बार पीएम मोदी से सीधा संवाद कर सकते हैं. इससे ये मैसेज जाएगा कि मोदी सीधे जनता से जुड़े हुए है. यूपी में विधानसभा की 403 सीटें है. हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक LED वैन रहेगा. यूपी में बीजेपी ने 27, 700 शक्ति केंद्र बनाए है. इन सभी केंद्रों पर पीएम मोदी की वर्चुअल रैली के लिए एक एक LED टीवी लगाने की तैयारी है. जिससे लोग एक जगह इकट्ठा होकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भाषण देख और सुन सकें.
रैलियों पर चुनाव आयोग की रोक जारी रही तो प्रचार कैसे करें, इसके लिए बीजेपी (BJP) ने पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र तक कैसे पहुंचा जाए, इसकी पूरी तैयारी है. पार्टी ने हर विधानसभा सीट पर 27 वर्चुअल रैलियां करने का मन बनाया है. ये रैलियां अलग अलग तरह के वोटरों को टार्गेट कर की जाएंगी. कभी जाति के आधार पर जैसे निषाद समाज के लिए तो कभी दलित समाज के लिए रैली आयोजित होगी. इसी तरह अलग पेशे वाले वोटरों का भी कार्यक्रम होगा. बीजेपी के बड़े बड़े नेता जब ज़िलों में बैठकें करेंगे तब भी उनसे वर्चुअल रैली कराई जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)