UP Polls: वोटिंग के बीच 7वें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज, जौनपुर-चंदौली में PM मोदी करेंगे जनसभा, वाराणसी में अखिलेश-ममता और जयंत दिखाएंगे दम
UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण पर आ पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल, प्रियंका, अखिलेश यादव, ममता आज मैदान में उतर कर जनता से वोट मांगेंगे.
UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज छठा चरण हो रहा है जिसके बाद अब यूपी चुनाव अंतिम चरण पर आ पहुंचा है. राजनीतिक दल इस आखिरी पड़ाव के लिए एड़ी चोटी लगाते देखे जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल, प्रियंका, अखिलेश यादव, ममता मैदान में उतर कर जनता से वोट मांगेंगे. आज पीएम मोदी जौनपुर, चंदौली में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, अखिलेश, ममता और जयंत की संयुक्त रैली वाराणसी में होगी. इसके अलावा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज सोनभद्र और चंदौली में जनसभा करेंगी.
आइये देखते हैं कौन सा दिग्गज आज कहां करेगा चुनाव प्रचार
पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:40 बजे जौनपुर के टीडी कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में वो बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं, जाफराबाद और केराकत विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनता जनार्दन को संबोधित करेंगे. इसके बाद नरेंद्र मोदी दोपहर 12:40 चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के समीप होने वाली रैली को संबोधित करेंगे.
अखिलेश, ममता और जयंत की संयुक्त रैली
आज वाराणसी में अखिलेश, ममता और जयंत की संयुक्त रैली होनी है. उनकी इस रैली में ओम प्रकाश राजभर समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ममता बनर्जी सुबह 10 बजे अखिलेश यादव के साथ जनता को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाएंगी. वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक संयुक्त चुनावी रैली में शामिल होंगे. बता दें, रालोद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यादव की सपा के साथ गठबंधन में लड़ रही है और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के लिए उसकी प्रमुख सहयोगी है.
योगी आदित्यनाथ
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो आज जौनपुर, गाजीपुर व वाराणसी के चुनावी दौरे पर रहेंगे जहां वो कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. सुबह 11:45 बजे टीडी कालेज का मैदान जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ शामिल होगें. जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे गहमर इंटर कॉलेज, गहमर, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर 03:00 बजे अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:00 बजे नेशनल इंटर कालेज, कासमाबाद, जहूराबाद, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 5:00 बजे बल्देव इंटर कालेज का मैदान, पिण्डरा, वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अखिलेश यादव, ममता बनर्जी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सोनभद्र, वाराणसी व जौनपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे. सोनभद्र में कार्यकर्ता सम्मेलन सुबह 11:30 बजे हाईडिल ग्राउंड, रॉबर्ट्सगंज में जनसभा करेंगे. वहीं, वाराणसी में दोपहर 12:30 बजे ऐड़े ग्राउंड, वाराणसी में सपा गठबंधन की महारैली में भी विधानसभा- शिवपुर, अजगरा, पिंडरा, सेवापुरी, रोहनिया, कैंट, दक्षिणी व उत्तरी के कार्यकर्ता और प्रतयाशी मौजूद रहेंगे. जौनपुर कार्यकर्ता सम्मेलन दोपहर 03:30 बजे राजाराम कॉलेज, तेरियारी विधानसभा- केराकत में करेंगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगी. ममता बनर्जी सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी. सुबह लगभग 10:30 बजे होटल से एढ़े गांव के लिए जाएंगी, जहां पर अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जनसभा के बाद ममता बनर्जी वापस होटल आकर पार्टी पदाधिकारियों और गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करके चुनाव पर चर्चा करने के बाद वापस जाएंगी.
अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जौनपुर और मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:30 बजे जनता स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीपुर फील्ड, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2:00 बजे एस.बी.ई. इंटर कालेज, लहुवा कला, लालगंज, आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी आज सोनभद्र और चंदौली में जनसभा करेंगी इसके बाद वाराणसी में जनसभा और रोड शो करेंगी. दोपहर 12 बजे फुटबॉल मैदान सोनभद्र में जनसभा होगी उसके बाद दोपहर 2 बजे सकलडीहा चंदौली में प्रियंका की जनसभा होगी जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे पीएन कॉलेज मैदान वाराणसी में रैली होगी और फिर शाम 5 बजे रोहनिया वाराणसी में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी.
यह भी पढ़ें.