यूपी में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति में यूपी के त्योहार रोकते थे, यूपी की जनता उन्हें 10 मार्च को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि हरदोई वालों ने वो दिन देखें हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी.
यूपी का विकास देश का विकास
पीएम ने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था. राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी. लोग कहते थे, ‘दिया बरे’ घर लौट आओ. पीएम ने कहा आपको केवल एक ही बात याद रखनी है-यूपी का विकास, देश का विकास.
पीएम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुये कहा कि देश के शासन काल में गांव-गांव तक बिजली पहुंची है. प्रधानमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि इन लोगों ने ठान लिया था कि केंद्र को यूपी में कोई विकास नहीं करने देंगे.
हरदोई वालों ने देखे हैं कट्टा और सट्टा वाले बुरे दिन
पीएम ने आरोप लगाया कि बुरी तरह से चुनाव हार रहे घोर परिवारवादी लोग अब जात-पात के नाम पर जहर बो रहे हैं. उन्होंने कहा ये लोग कुर्सी के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं. यूपी में आपने जो डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है. वो किसी खानदान की नहीं है.
सपा ने केंद्र सरकार को नहीं करने दिया था काम
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया.पीएम ने कहा कि जिन्होंने तब आपके घरों को अंधेरे में रखा, सिर्फ अपना घर रौशन किया वो आज आपसे झूठे वादे कर रहे हैं.
याद करिए, इनके समय में आपके गांवों में दिन में कितने घंटे बिजली आती थी, हफ्ते में कितने घंटे बिजली आती थी? पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बराबर याद है कि उत्तर प्रदेश में बिजली अगर आती है तो एक जमाने में खबर बन जाती थी. बिजली का जाना स्वाभाविक था, जैसे घर में साल में कभी मेहमान आ जाए, वैसे यहां बिजली मेहमान की तरह आती थी.