UP Punjab Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव समापन के बाद अब तीसरे चरण का रण शुरू हो चुका है. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. साथ ही पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. खास बात ये है कि तीसरे चरण में जिन 16 जिलों में चुनाव होना है उनमें से 9 जिले यादव बहुल आबादी वाले हैं. इसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और एटा जैसे जिले शामिल हैं. 2017 में 30 यादव बहुल सीटों के बाजवूद एसपी सिर्फ 6 सीटें जीत पाई थी. सत्ता में रहते हुए ये समाजवादी पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन था. यही वजह है कि यादवलैंड को साधने के लिए बीजेपी ब्रिगेड परिवारवाद पर निशाना साध रही है. वहीं एक सवाल उठ रहा है कि क्या दूसरे चरण के दौरान उठा हिजाब विवाद का मामला यूपी में अगले चरणों का वोटिंग समीकरण बदल देगी?
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हिंदुत्व की लहर पर सवार थी, जिसका फायदा साफ दिखाई दिया था. इस बार भी मुसलमान और दंगे जैसे शब्दों की गूंज के बाद सबसे ज्यादा शोर हिजाब पर मच रहा है. तीसरे चरण में 30 सीटें ऐसी हैं जो यादव बहुल हैं और ये सीटें फिरोजाबाद कन्नौज, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में आती हैं. इसी मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 59 में से 49 सीटों पर कब्जा किया था. समाजवादी पार्टी के हिस्से 8 सीटें आई थीं. जबकि कांग्रेस और बीएसपी को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी.
आज किसका कहां पर चुनाव प्रचार
बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जमकर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. आज (मंगलवार) को केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी-पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां जानते हैं इनका शेड्यूल…
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यूपी के औरैया, मैनपुरी और कानपुर में जनसभाएं करेंगे
- सुबह 11.40 बजे रामलीला ग्राउंड, अछन्दा, ओरैया
- दोपहर 1.15 बजे क्रिस्चियन कालेज, मैनपुरी
- शाम 4 बजे खोया मण्डी चौराहा, कानपुर में जनसम्पर्क करेंगे
- शाम 4.40 बजे गणेश मन्दिर घन्टाघर, आर्यनगर, कानपुर में जनसंपर्क करेंगे
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कासगंज/फिरोजाबाद/इटावा/कन्नौज के दौरे पर रहेंगे
- सुबह 11:20 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा- सोरों मेला ग्राउंड, कासगंज
- दोपहर 12:30 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा - गिरधारी इंटर कॉलेज, सिरसागंज, फिरोजाबाद
- दोपहर 1:30 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा- आर आर एम इंटर कॉलेज, टूंडला, फिरोजाबाद
- दोपहर 2:40 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा - रामलीला मैदान, इटावा
- शाम 4 बजे पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा- बोर्डिंग ग्राउंड, कन्नौज
- शाम 5 बजे लखनऊ में पहली जनसभा - बीकेटी इंटर कॉलेज मैदान
SP अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यूपी के रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव जिलों के दौरे पर रहेंगे
- सुबह 11:25 बजे रायबरेली के बैसवारा इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं की बैठक
- दोपहर 12:35 बजे फतेहपुर जिले में मुस्लिम इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं से भेंट
- दोपहर 1:30 बजे फतेहपुर जिले में शहीद माल्टा इंटर कॉलेज, जहानाबाद में कार्यकर्ताओं से भेंट
- दोपहर 2:35 बजे उन्नाव जिले के मौरावॉ हिलौली में कार्यकर्ताओं की बैठक
UP बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज यूपी के हमीरपुर व महोबा प्रवास पर रहेंगे
- दोपहर 12.50 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा, हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- दोपहर 2.30 बजे महोबकंठ मेला ग्राउण्ड, चरखारी, महोबा में जनसभा को संबोधित करेगे
- दोपहर 3.40 बजे सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज, महोबा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगें
Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे
- सुबह 11.15 बजे नई अनाज मंडी, राजपुरा, पटियाला जिला
- दोपहर 2 बजे नई अनाज मंडी, मानसा, मानसा जिला
- दोपहर 3.45 बजे अनाज मंडी, बरनाला, बरनाला जिला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मणिपुर और पंजाब के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव अभियान में हिस्सा लेंगी
- सुबह 10.30 बजे मणिपुर के लिए वर्चुअल रैली
- दोपहर 2 बजे पंजाब के डोर टू डोर अभियान- रोपड़, रूपनगर
- शाम 4.30 बजे पंजाब के अमृतसर में डोर टू डोर अभियान- पिलर नम्बर 36, बटाला रोड से शहीद ब्रिजभूषन मेहरा चौक, अमृतसर
ये भी पढ़ें-
कनाडा में आपातकाल लागू, शांतिपूर्ण ट्रक मार्च से घबराए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने उठाया कदम