5 States Assembly Election 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटे हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जोरों पर जारी है. यहां पढ़िए चुनाव से जुड़ी आज (25 जनवरी 2022) की 10 बड़ी खबरें फटाफट.
- कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में हो गए शामिल. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक शरद वीर सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
- सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर निशाना. कहा कि, "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है."
- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर बोला हमला. मायावती ने दोनों पार्टियों पर आरोप लगाया कि ये पार्टियां यूपी को जंगलराज में ढकेलने और जनता को गरीब और पिछड़ा बनाए रखने की दोषी हैं.
- यूपी में 26 जनवरी के बाद मैदान में उतरेंगे बीजेपी के बड़े नेता. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह करेंगे मथुरा और गौतम बुद्ध नगर का दौरा. राजनाथ सिंह 27 जनवरी को बागपत और गाजियाबाद में रहेंगे.
- पश्चिमी यूपी में बीजेपी कल से शुरू करेगी जाट मतदाताओं को साधने की कवायद. गृह मंत्री अमित शाह कल दिल्ली में जाट नेताओं से करेंगे मुलाकात. 253 नेताओं को मिला है न्योता.
- दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी. यूपी, मणिपुर और पंजाब के बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर.
- समाजवादी पार्टी ने जेल में बंद आजम खान को रामपुर से और कैराना से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया. हाल ही में जमानत पर जेल से छूटे आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को स्वार से टिकट.
- समाजवादी पार्टी की लिस्ट पर बीजेपी का निशाना. केशव मौर्य बोले- इस लिस्ट के जरिए एसपी यूपी के लोगों को धमकी दे रही है. बीजेपी के हमलों पर समाजवादी पार्टी ने किया पलटवार. कहा- सरकार के पास गिनाने के लिए काम नहीं, इसलिए लिस्ट पर उठा रही सवाल.
- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम 5 बजे बैठक. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा. अब तक 166 प्रत्याशियों के नाम का हो चुका है एलान.
- पंजाब कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को 'फूंका हुआ कारतूस' करार दिया. सिद्धू ने यह टिप्पणी अमरिंदर सिंह के इस दावे पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार में पूर्व क्रिकेटर को वापस लेने के लिए पाकिस्तान से अनुरोध आया था.
ये भी पढ़ें-
उत्तराखंड की राजनीति के 4 बड़े मिथक, जिसने हारी ये सीट सूबे में बनती है उसकी सरकार