नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन 2019 में पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कहा, ''प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए. इससे बेहतर गठबंधन नहीं हो सकता था इसलिए हमारी पार्टी ने यह गठबंधन किया. उन्होंने कहा कि मुझे मायावती जी पर पूरी भरोसा है हम साथ हैं तो वर्तमान सरकार चली जाएगी. एसपी-बीएसपी यूपी में बहुमत लाएगी. बीएसपी से गठबंधन बीजेपी को रोक सकता है.''


 योगी आदित्यनाथ के यूपी में 74 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे के जवाब में बोले अखिलेश ने कहा, 'पूरे देश में बीजेपी 74 सीटों पर सिमट जाएगी'


खुद के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने इशारो-इशारों में आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा, आजमगढ़ की जनता कहेगी तो वहां से लड़ूंगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए. इससे बेहतर गठबंधन नहीं हो सकता था इसलिए हमारी पार्टी ने यह गठबंधन किया. अखिलेश ने कहा कि मायावती से दोस्ती हमेशा चलाने की कोशिश करुंगा. देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने ये सबसे अच्छा होगा. मायावती के पीएम बनने के सवाल पर बोले- हमने तय कर रखा है क्या करना है.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारा तो एक दो दलों का गठबंधन है, बीजेपी भी तो बताए देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है. अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो बीजेपी का गठबंधन कौन सा इसके लिए डिक्शनरी देखनी पड़ेगी? भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के लिए हर झूठ बोलने के लिए तैयार है.


मुलायम सिंह यादव के खुलकर मायावती के बारे में नहीं बोलने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ''लोगों को खबर नहीं है, गोरखपुर की जीत के बाद नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने सबसे पहले बधाई मायावती जी को दी थी. संसद में नेता जी ने जो कहा वह शिष्टाचार के लिए था.


मुलायम सिंह यादव द्वारा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री की शुभकामना पर अखिलेश ने कहा कि संसद में नेता जी ने जो कहा वह शिष्टाचार के लिए था, फ्लोर ऑफ द हाउस पर ऐसी बातें होती हैं.


योगी की गंगा यात्रा वाली अपील पर अखिलेश ने कहा कि गंगा की सफाई को लेकर बीजेपी ने झूठ बोला है. गंगा कहीं साफ नहीं हुई है जबतक बाकी नदियां साफ नहीं होंगी तबतक गंगा साफ नहीं होगी.


राजनीति में प्रयंका गांधी के एंट्री पर अखिलेश ने कहा, " बड़ी अच्छी बात है प्रियंका के आने से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. दो सीटों के साथ कांग्रेस हमारे साथ है. साइकिल पर कई लोग बैठ सकते हैं. ये हमारी साइकिल है.


अखिलेश यादव ने कहा कि देश का किसान तकलीफ में है वो इंतजार में है कि कब वोट डालने का मौका मिलेगा. CBI के मामले में कांग्रेस और BJP का गठबंधन कोई नहीं समझ सकता है. मैं तो कहता हूं सीबीआई के मामले में जो बीजेपी है वही कांग्रेस है, जो कांग्रेस है वहीं BJP है.


सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांगा. मैं मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं, मेरे साथ पढ़े लोग शहीद हुए हैं. ये लोग हमें बताएं कि देशभक्त हैं या नहीं. बीजेपी देश का नुकसान कर रही है.


नोटबंदी पर अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी का क्या फायदा हुआ कोई बताए, लोगों की लाइन में लगकर मौत हो गई. बैंक में बच्चा पैदा हो गया, क्या किसी को पता है आज वो बच्चा कहां है.


अखिलेश ने कहा कि जिन अधिकारियों ने मेरे घर से टोंटी निकलवाई उन्हीं अधिकारियों से चिलम निकलवाऊंगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर नाम के आगे 'चौकीदार' लिखने पर अखिलेश ने कहा, ''अब चायवाले की पोस्ट खाली है, मैं अपने नाम के आगे चायवाला लिख लूंगा.मैं तो पहले से ही दूधवाला हूं.''


आरक्षण अखिलेश यादव ने कहा कि 10% आरक्षण से सहमत हूं, आबादी के हिसाब के आरक्षण मिले. नौकरियां खत्म हो रही हैं. विश्वविद्यालयों में नौकरी नहीं मिल रही, 90% से ज्यादा नौजवान के हाथ में काम नहीं बचा. अब सबको चौकीदार बना दिया.


अखिलेश यादव ने कहा कि बुक्कल नवाब को बीजेपी ने डराया धमकाया. बुक्कल नवाब ने मुझसे अपनी मजबूरी बताई.


सीएम योगी के एक्सप्रेस वे के 15000 करोड़ का बजट बताने के लेकर अखिलेश यादव ने कह कि हम अगर मुख्यमंत्री जी सीखेंगे तो बर्बाद ही हो जाएंगे. उन्होंने तो हनुमान जी की जाति बता दी लेकिन अच्छा हुआ हनुमान जी को यादव नहीं बताया.


डिंपल यादव के चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला डिंपल का था. डिंपल चुनाव लड़ना चाहती थीं मैंनें उनका कहना मान लिया.पहले उन्होंने ही ना लड़ने की बात कही थी.


मायावती के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि चुनाव लड़ने न लड़ने का फैसला पूरी तरह मायावती का है. वो सीनियर नेता हैं उनकी जहां से इच्छा होगी वहां से चुनाव लड़ेंगी.


अपर्णा यादव को लोकसभा टिकट नहीं देने पर अखिलेश ने कहा, टिकट के लिए जगह नहीं बची है.


संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट पर अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी का कैसा शिष्टाचार है ? एक बीजेपी नेता एक नेता ने दूसरे नेता को 21 जूतों की सलामी दी. वो कहते हैं कि 21 नहीं पड़े, मैं कहता हूं कि अगर रोका ना गया होता तो 21 ही पड़ते.


पीएम पद के उम्मीदवार बनने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, "मैं पीएम बनाने वालों में से हूं, समाजवादी पार्टी जिनता होगा सहयोग करेगी. मैं किंगमेकर नहीं लेकिन सहयोग जरूर करूंगा.''