नई दिल्ली: एबीपी न्यूज के कार्यक्रम यूपी शिखरसम्मेलन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा , '' आगामी चुनावों में बीजेपी 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी. हमारा किसी से मुकाबला नहीं है, सबका मुकाबला हमसे है. सब इसलिए साथ आ रहे हैं कि मोदी ना आए. सबको मोदी फोबिया हो गया है.


राफेल के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा सारे आरोप सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिए. उन्होंने कहा कि किसी के बार-बार चोर कहने किसी के चरित्र पर कोई असर नहीं होगा. दुष्प्रचार का चुनाव में कोई असर नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया. राफेल पर सारे आरोप झूठे हैं.


पीएम मोदी के बारे में दिनेश शर्मा ने कहा, '' पीएम 24 में से 18 घंटे मेहनत करते हैं. पूरे देश को उनपर भरोसा है. वो सिर्फ बोलने वाले नहीं करने वाले पीएम हैं. जनता जानती है कौन चोर है कौन चौकीदार है.


गठबंधन पर उन्होंने कहा कि एक दूसरे के दुश्मन आज दोस्त बन गए हैं. बीजेपी से डरकर दुश्मन साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके अच्छे दिन साथ आ गए, एसपी-बीएसपी साथ आ गए.


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में हम 74 प्लस के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. इस बार हम गोरखपुर, कैराना, अमेठी और आजमगढ़ भी जीतेंगे.


सीएम योगी ने कहा कि दो साल में यूपी ने बहुत विकास किया है. आगे यूपी की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी. विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बिना भेदभाव के विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी जी का नाम था लेकिन आज मोदी जी का काम भी हमारे साथ है. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.


सीएम योगी ने कहा कि 2014 में नये भारत के लिए एक छटपटाहट थी. आज मोदी जी का नाम ही नहीं उनका काम भी हमारे साथ में हैं, पांच साल में जो भी काम हुआ उसकी उपलब्धि हमारे साथ है.


गठबंधन पर सीएम योगी ने कहा कि 2014 में बीएसपी की जीरो सीटें आई थीं, अगर जीरो से किसी को गुणा करेंगे तो जीरो ही आएगा. उन्होंने कहा कि सपा को बसपा को यूपी में तीन तीन बार मौक़ा मिला लेकिन इन लोगों ने भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए.