नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन 2019 में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '' 2014 के मुकाबले अच्छे नतीजे आएंगे. 23 मई, एसपी-बीएसपी और कांग्रेस गई. बीजेपी की 2014 से बड़ी जीत होगी. जनता का भरोसा पीएम मोदी के साथ है.''


बीजेपी की देश भर में 74 सीटों पर सिमट जाने के अखिलेश यादव के बयान के बाद उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे लगता था कि अखिलेश जी राहुल जी से ज्यादा समझदार हैं. अगर उन्होंने ये कहा है कि बीजेपी की देश भर में 74 सीटें आएंगी तो फिर सोचना पड़ेगा दोनों में अंतर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए.


विकास के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में पहले पांच जिलों का विकास होता था. अब सभी जिलों का विकास हो रहा है. विरोधी पार्टी ने विधायक भी अकेले में तारीफ करते हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जनता नरेंद्र मोदी के साथ है.


पूर्व में सपा के कांग्रेस के साथ आने पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि साईकिल और पंजे का हाल सबने देखा था.


राम मंदिर पर केशव मौर्य ने कहा, '' राम मंदिर का मुद्दा आस्था का मुद्दा है, राजनीति का नहीं. जरूरत पड़ी तो संसद में कानून बनाकर मंदिर बनेगा. भव्य मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता. ''


राहुल के चौकीदार चोर है के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि राफेल का मतलब राहुल फेल हो गया.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे अध्यक्ष अमित शाह 18 घंटे काम करते हैं, अखिलेश यादव और मायावती को लगातार तीन 18 घंटे काम करवा दीजिए, अस्पताल में मिलेंगे.


अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. जो किया अपने लिए किया. अगर जनता के लिए कुछ किया होता तो 2014 और नहीं हारते.