नई दिल्ली: यूपी की सियासी हलचल को जानने के लिए आयोजित एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन 2019 में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद गोप ने अपनी बात रखी.
अरविंद गोप ने कहा कि बीजेपी ने किसी का कल्याण नहीं किया, बीजेपी ने सिर्फ अपने लिए काम किया है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला सही साबित होगा. 23 मई को देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डरने वाली पार्टी नहीं है. संघर्ष की कोख से पैदा हुई पार्टी है और हम लोग देश के सबसे बड़े नेता मुलायम सिंह यादव के सिपाही हैं.
गठबंधन में कांग्रेस को अलग रखने के सवाल पर अरविंद गोप ने कहा कि चुनाव आने दीजिए 23 तारीख को पता चल जाएगा गठबंधन का असर क्या है. हमलोग देश को नया प्रधानमंत्री देने वाले हैं. बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
बीजेपी से तल्खी पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मुझे सरकार से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन कुछ काम ऐसे हो जाते हैं कि बोलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हमारी टीस किसी से नहीं है. मुझे अपमान से कोई फर्क नहीं पड़ता.
गठबंधन के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 1977 से गठबंधन का दौर शुरू हुआ है और ये लंबा चलेगा. यूपी में 19 साल सपा-बसपा का शासन रहा पर जनता उभ गई. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के लिए लोगों की नाराजगी का ही परिणाम था कि बीजेपी को 325 सीटें मिली.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2007 में मैंने साइकिल पर बैठने की कोशिश की पर तब मुझे कमजोर समझा गया. अमर सिंह और मुलायम सिंह यादव ने मुझे बतौर प्रत्याशी उतारने से मना कर दिया.