Election 2022: 3 राज्यों में चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, UP में पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन
Assembly Elections 2022: उम्मीदवार सुविधा वेब पोर्टल के जरिए आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं. Covid-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी उम्मीदवार को जुलूस की अनुमति नहीं है.
![Election 2022: 3 राज्यों में चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, UP में पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन UP, Uttarakhand, Goa Notification will be issued today for elections, last day of nomination for first phase in UP elections Election 2022: 3 राज्यों में चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, UP में पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/42a62c3fa30c4b4a477e489bfc9f201c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP, Uttarakhand, Goa Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में हो रहे मतदान के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी. इस चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) की 70 सीटों और गोवा (Goa) की 40 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए भी अधिसूचना आज जारी होगी जिसके साथ ही नामांकन भरे जा सकेंगे. नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी.
यूपी में दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन
वहीं यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के नामांकनों की जांच 24 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी की तिथि 27 जनवरी होगी. मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
आज ये नेता भरेंगे पर्चा
- बीजेपी नेता संगीत सोम (Sangeet Som) आज दोपहर 12 बजे के करीब मेरठ कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सोम मेरठ के सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार है.
- कैराना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hassan) आज नामांकन दाखिल कर सकती है. नाहिद सपा से अपना नामांकन दाखिल कर चुके है और वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में है. बीजेपी ने इस सीट से मृगांका को मैदान में उतारा है.
- गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से आज कांग्रेस प्रवक्ता रहे स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी नामांकन करेंगी. संगीता त्यागी (Sangeeta Tyagi) के टिकट की घोषणा गुरुवार को ही हुई है. कांग्रेस के टिकट पर साहिबाबाद से लड़ेंगी चुनाव.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)