UP, Uttarakhand, Goa Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में हो रहे मतदान के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी. इस चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) की 70 सीटों और गोवा (Goa) की 40 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके लिए भी अधिसूचना आज जारी होगी जिसके साथ ही नामांकन भरे जा सकेंगे. नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी.


यूपी में दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन


वहीं यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के नामांकनों की जांच 24 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी की तिथि 27 जनवरी होगी. मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.


आज ये नेता भरेंगे पर्चा



  • बीजेपी नेता संगीत सोम (Sangeet Som) आज दोपहर 12 बजे के करीब मेरठ कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सोम मेरठ के सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार है.

  • कैराना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hassan) आज नामांकन दाखिल कर सकती है. नाहिद सपा से अपना नामांकन दाखिल कर चुके है और वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में है. बीजेपी ने इस सीट से मृगांका को मैदान में उतारा है.

  • गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से आज कांग्रेस प्रवक्ता रहे स्वर्गीय राजीव त्यागी की पत्नी नामांकन करेंगी. संगीता त्यागी (Sangeeta Tyagi) के टिकट की घोषणा गुरुवार को ही हुई है. कांग्रेस के टिकट पर साहिबाबाद से लड़ेंगी चुनाव.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन 6 राज्यों में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल


UP में आज सियासी शुक्रवार: बरेली में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे JP Nadda, योगी दिखाएंगे BJP के चुनावी रथ को हरी झंडी