मतगणना शुरू होने से पहले योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने की पूजा-अर्चना, चन्नी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. मतगणना से पहले योगी आदित्यनाथ, हरीश रावत, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं ने पूजा-पाठ किया है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती से पहले कई नेता पूजा पाठ कर रहे हैं और अपनी जीत के लिए मन्नतें मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर हर किसी की नज़र है और सबकी निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई दिग्गजों पर टिकी हैं. चुनाव परिणाम आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखी थी. आज चुनाव परिणाम आने के बाद कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
चुनाव नतीजों से पहले पूजा-पाठ
उधर पंजाब विधानसभा के चुनावी नतीजें भी आज आ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव परिणाम आने से पहले रोपड़ के गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में चुनाव लड़ा है. जबकि यहां आम आदमी पार्टी ने भगवंत सिंह मान को अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट बनाया था. पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 59 है.
पंजाब: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी। #PunjabElections pic.twitter.com/IbmALKMhL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
हरीश रावत ने की पूजा-अर्चना
उधर उत्तराखंड में चुनाव परिणाम को लेकर हलचल तेज हो गई है. विधासभा चुनाव परिणाम आने से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की है. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.
#ॐ_श्री_गणेशाय_नमो_नमः#ॐ_नमो_भगवते_वासुदेवाय
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 10, 2022
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
मैं अपने ईष्ट देवता, कुलदेवता व सभी देवी-देवताओं को प्रणाम करता हूंँ।
भगवान विष्णु हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। #ॐनमःशिवाय #जय_मां_भगवती #जय_साईं_बाबा pic.twitter.com/KRQdHWUBJG
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस की जीत होगी इसका फैसला आज मतगणना के बाद हो जाएगा. उत्तराखंड की हॉट सीट खटीमा में सबकी नजर है जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं से किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: