उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती से पहले कई नेता पूजा पाठ कर रहे हैं और अपनी जीत के लिए मन्नतें मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम को लेकर हर किसी की नज़र है और सबकी निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई दिग्गजों पर टिकी हैं. चुनाव परिणाम आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखी थी. आज चुनाव परिणाम आने के बाद कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 


चुनाव नतीजों से पहले पूजा-पाठ


उधर पंजाब विधानसभा के चुनावी नतीजें भी आज आ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव परिणाम आने से पहले रोपड़ के गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका. पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में चुनाव लड़ा है. जबकि यहां आम आदमी पार्टी ने भगवंत सिंह मान को अपना मुख्यमंत्री कैंडिडेट बनाया था. पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 59 है. 






हरीश रावत ने की पूजा-अर्चना


उधर उत्तराखंड में चुनाव परिणाम को लेकर हलचल तेज हो गई है. विधासभा चुनाव परिणाम आने से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की है. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.






उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी या कांग्रेस की जीत होगी इसका फैसला आज मतगणना के बाद हो जाएगा. उत्तराखंड की हॉट सीट खटीमा में सबकी नजर है जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार लालकुआं से किस्मत आजमा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election Result: विदेश में पढ़कर पिता की विरासत संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतरे, आज तय होगा जीत हार का फैसला


Assembly Election Results 2022: चुनावी नतीजों से पहले जानिए पांचों राज्यों में किसकी बन सकती है सरकार, क्या है एक्सपर्ट्स की राय